Vistaar NEWS

हेड कोच Gautam Gambhir को लगा नये नियमों का पहला झटका, PA पर गिरी गाज, दूसरे होटल में किया गया शिफ्ट

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर

Gautam Gambhir: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने कई नियमों में बदलाव किया है. इसके तरह खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ पर सख्ती बढ़ा है. इंग्लैंड सीरीज के दौरान इन नियमों को लागू किया गया था और अब चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भी इन्हें सख्ती से लागू किया जाएगा.

हेड कोच गंभीर को PA पर गिरी गाज

ऑस्ट्रेलिया दौरे के पर हेड कोच गौतम गंभीर के पीए के टीम होटल में रहने को लेकर बीसीसीआई के अधिकारी नाराज नाराज नजर आए थे. इसके बाद इंग्लैंड सीरीज के दौरान उनके PA को टीम होटल में नहीं रुकने दिया गया और अब उन्हें अलग होटल में ठहराया गया है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के अधिकारी हेड कोच गौतम गंभीर के पीए से नाराज थे. गंभीर के पीए हर उस जगह पर मौजूद थे जहां केवल टीम के लोग ही जा सकते थे.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बीसीसीआई की नाराजगी

ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान गंभीर के निजी सहायक की मौजूदगी बीसीसीआई अधिकारियों को खटकी. एक अधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि गंभीर के PA नेशनल सेलेक्टर्स की कार में क्यों बैठे थे? उन्हें बीसीसीआई के हॉस्पिटैलिटी बॉक्स में जगह कैसे मिली? इसके अलावा, उन्हें टीम जगह में नाश्ता करने की अनुमति कैसे मिली?

यह भी पढ़ें: IPL 2025: इंदौर के इस क्रिकेटर को मिली RCB की कमान, 8 साल की उम्र में जॉइन किया था क्रिकेट क्लब, विराट कोहली ने दी बधाई

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में कड़े नियम

बीसीसीआई ने अब विदेशी दौरों के लिए भी नियमों को कड़ा कर दिया है। इंग्लैंड सीरीज में इन नियमों को आंशिक रूप से लागू किया गया था, लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी से इन्हें पूरी तरह लागू किया जाएगा. पिछले कुछ विदेशी दौरों में भारतीय क्रिकेटरों के परिवार के सदस्य भी उनके साथ जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान किसी भी खिलाड़ी का परिवार उनके साथ यात्रा नहीं करेगा.

Exit mobile version