Gautam Gambhir: हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही. भारत ने ओवल में खेले गए आखिरी मैच में 6 रन से जीत दर्ड कर सीरीज में बराबरी कर ली. इस सीरीज में भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया. लेकिन अभिमन्यु ईश्वरन को एक मैच खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें टीम में शामिल किया गया था. अब उनके पिता ने विक्की लालवानी से बात करते हुए कहा है कि टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें टीम में मौका देने का वादा किया है.
उसे उसका हक मिलेगा
अभिमन्यु ईश्वरन के पिता रंगनाथन ईश्वरन ने इंटरव्यू में कहा, “गौतम गंभीर ने अभिमन्यु से कहा, ‘तुम सही काम कर रहे हो. तुम्हें अपनी बारी और लंबा मौका मिलेगा. मैं तुम्हें एक-दो मैचों के बाद बाहर नहीं कर सकता.’ पूरी कोचिंग टीम ने उसे भरोसा दिलाया कि उसे उसका हक मिलेगा. अभि इसलिए नाराज़ था क्योंकि उसे टीम में नहीं चुना गया था. जब मैंने फ़ोन किया, तो उसने कहा, ‘पिताजी, मुझे अभी भी जगह नहीं मिली है.’ वह परेशान ज़रूर था, लेकिन उसने कहा, ‘मैंने 23 साल से अपना सपना जीया है, एक-दो मैचों के लिए न चुने जाने से वह सपना नहीं टूटेगा.”
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: टीम इंडिया को बड़ा झटका! एशिया कप और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर हो सकते हैं ऋषभ पंत
शानदार रहा है घरेलू करियर
अभिमन्यु ईश्वरन ने घरेलू क्रिकेट में अपने दमदार प्रदर्शन से लगातार सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने अब तक खेले 103 फर्स्ट क्लास मैचों में 48 के शानदार औसत से 7841 रन बनाए हैं. जिसमें 27 शतक और 41 अर्धशतक जड़े हैं. इसके अभिमन्यु ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी शुरुआती मैचों में दो अर्धशतक जड़े थे.
