Vistaar NEWS

‘मेरा भविष्य BCCI के हाथों में, लेकिन…’, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में सीरीज हारने के बाद बोले कोच गौतम गंभीर

Gautam Gambhir IND vs SA

गौतम गंभीर

Gautam Gambhir: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में 408 रन से करारी हाल मिली है. इसके साथ ही टीम ने लगातार दूसरी साल घरेलू टेस्ट सीरीज गवा दी है. इस हार पर बात करते हुए हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस हार का दोष सब पर है और शुरुआत मुझसे होती है.

गौतम गंभीर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार पर सफाई देते हुए आगे कहा, “मैंने पहले भी कहा है कि मुझे ट्रांज़िशन शब्द से नफ़रत है और मैं यहाँ बहाने बनाने नहीं आया हूँ, लेकिन ट्रांज़िशन असल में यही है. युवा खिलाड़ी काम करते हुए सीख रहे हैं. आपको उन्हें समय देना होगा.”

भविष्य का फैसला बीसीसीआई के हाथों में

गंभीर ने आगे कहा, “मेरे भविष्य का फैसला BCCI को करना है. लोग इसे भूल जाते हैं. मैं वही आदमी हूँ जिसने इंग्लैंड में रिज़ल्ट हासिल किए थे. बहुत से लोग न्यूज़ीलैंड के बारे में बात करते रहते हैं. मैं वही आदमी हूँ जिसकी लीडरशिप में हमने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप भी जीता था. यह एक ऐसी टीम है जिसके पास कम एक्सपीरियंस है और हालात बदलने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं.”

यह भी पढ़ें: टेस्ट में घर पर विदेशी टीमों के हाथों फजीहत, न प्लानिंग दिखती न टीम कॉम्बिनेशन… कब ‘गंभीर’ होंगे हेड कोच?

खिलाड़ियों के मानसिक तनाव बात करते हुए गंभीर ने कहा, “यह देखभाल से आता है. आप ड्रेसिंग रूम और टीम की कितनी परवाह करते हैं. जवाबदेही और गेम की स्थिति सिखाई नहीं जा सकती. हाँ, आप स्किल्स के बारे में बात कर सकते हैं, स्किल्स पर काम कर सकते हैं, मेंटल पहलू पर चर्चा कर सकते हैं. लेकिन जब आप अंदर जाते हैं, तो आपको टीम को खुद से आगे रखना चाहिए.”

Exit mobile version