GT vs MI: आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच खेला गया. इस ‘करो या मरो’ के मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई ने गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया और अब वे क्वालीफायर 2 में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने गुजरात को 229 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया. जिसका पीछा करते हुए गुजरात केवल 208 रन ही बना सकी.
MI की आतिशी बल्लेबाजी
टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. यह फैसला मुंबई के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से सही साबित किया और स्कोरबोर्ड पर 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. मुंबई की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनके अलावा, जॉनी बेयरस्टो (47), सूर्यकुमार यादव (33) और तिलक वर्मा (25) ने भी तेजतर्रार योगदान दिया. अंत में हार्दिक पंड्या ने भी 9 गेंदों में 22 रन बनाकर टीम को 228/5 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
229 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में कप्तान शुभमन गिल को महज 1 रन पर आउट कर गुजरात को बड़ा झटका दिया. हालांकि, इसके बाद साई सुदर्शन (80) और कुसल मेंडिस (20) ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और टीम को कुछ उम्मीद दी. साई सुदर्शन ने एक छोर से कोशिश जारी रखी, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त समर्थन नहीं मिल पाया. लेकिन टीम का स्कोर 208 तक ही पहुंच पाया.
यह भी पढ़ें: क्या Virat Kohli ने मुशीर खान को पानी पिलाने वाला बोलकर चिढ़ाया? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, रिचर्ड ग्लीसन.
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा.
18 ओवर के खेल के बाद मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट गवाकर 198 रन बना लिए हैं. हार्दिक (2) और नमन (2) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 81 रन की पारी खेली है.
10 ओवर के खेल के बाद मुंबई इंडियंस ने बिना विकेट गवाए 113 रन बना लिए हैं. रोहित (56) और सूर्या (7) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
रोहित शर्मा ने 7000 आईपीएल रन पूरे कर लिए हैं.
मुंबई को पहला झटका जॉनी बेयरस्टो के रूप में पहला झटका लगा है. जॉनी ने 22 गेंदों में 47 रन की पारी खेली.
6 ओवर के खेल के बाद मुंबई इंडियंस ने बिना विकेट गवाए 79 रन बना लिए हैं. रोहित (33) और बेयरस्टो (44) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
4 ओवर के खेल के बाद मुंबई इंडियंस ने बिना विकेट गवाए 54 रन बना लिए हैं. रोहित (13) और बेयरस्टो (39) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
2 ओवर के खेल के बाद मुंबई इंडियंस ने बिना विकेट गवाए 18 रन बना लिए हैं. रोहित (4) और बेयरस्टो (12) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, रिचर्ड ग्लीसन
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी.
