GT vs PBKS: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 का शानदार आगाज किया है. पंजाब ने अहमदाबाद में खेले गए 5वें मैच में गुजरात टाइटंस को 11 रन से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने गुजरात को 244 रन का पहाड़ जैसा टारगेट दिया था. जोश बटलर 54 रन और साई सुदर्शन 74 रन की पारियों की बदौलत गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 27 रन की जरूरत थी. लेकिन गुजरात के बल्लेबाज 15 रन ही बना सके और पंजाब ने 11 रन से मैच जीत लिया. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ द अवार्ड चुना गया. उन्होंने 97 रन की नाबाद पारी खेली.
पंजाब की दमदार बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही. चौथे ओवर में प्रभसिमरन के आउट होने के बाद प्रियांश आर्या और अय्यर ने 50 रन की पार्टनरशिप बनाई. युवा प्रियांश ने पहले आईपीएल मैच में 47 रन की तेज पारी खेली. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. वहीं उमरजई और स्टॉइनिस को शुरुआत मिली पर बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. श्रेयस अय्यर ने 97 रन और शशांक सिंह ने 44 रन की पारी खेली. श्रेयस अपने पहले शतक से चूक गए. दोनों ने मिलकर ताबड़तोड बल्लेबाजी की और मैदान के चारों ओर शोट्स खेले.
Punjab Kings hold their nerves in the end to clinch a splendid win against Gujarat Titans ❤️
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/PYWUriwSzY#TATAIPL | #GTvPBKS | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/0wy29ODStQ
गुजरात की गेंदबाजी की बात करें तो साई किशोर सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए. किशोर ने अपने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके. कगिसो रबाडा और राशिद खान को भी एक-एक विकेट मिले. लिकेन दोनों महंगे साबित हुए. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए. सिराज ने अपने 4 ओवरों में बिना किसी विकेट के 54 रन खर्चे.
बटलर और सुदर्शन की पारियों का नहीं हुआ फायदा
पंजाब के 244 रन के पहाड़ जैसे टारगेट करने उतरी गुजरात की शुरुआत धिमी रही. साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने पावरप्ले का पूरी तरह फायदा नहीं उठाया. गिल 33 रन की तेज पारी खेल कर आउट हो गए. इसके बाद सुदर्शन और बटलर ने बड़ी पार्टनरशिप बनाई. बटलर मैच अंत ले जाना चाहते थे. लेकिन 54 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. मैच के आखिरी ओवर में जीत के लिए 27 रन की जरूरत थी. लेकिन तब तक बहुत देर हो गई. अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी से मैच बचा लिया.
यह भी पढ़ें: GT vs PBKS: गुजरात के ख़िलाफ़ नॉट आउट थे मैक्सवेल, रिव्यू लेते तो नहीं बनता ये शर्मनाक रिकॉर्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा.
पंजाब: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
गुजरात को जीत के लिए आखिरी ओवर में 4 गेंदों में 21 रन चाहिए.
20 ओवर में पंजाब ने 5 विकेट गवाकर 243 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 97, प्रियांश ने 47 और शशांक ने 44 रन बनाए. गुजरात को मैच जीतने के लिए 244 रन बनाने होंगे.
18 ओवर के खेल के बाद पंजाब ने 5 विकेट गवाकर 210 रन बना लिए हैं. अय्यर 91 रन और शशांक 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
16 ओवर के खेल के बाद पंजाब ने 5 विकेट गवाकर 166 रन बना लिए हैं. अय्यर 66 रन और शशांक 2 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
15 ओवर के खेल के बाद पंजाब ने 4 विकेट गवाकर 156 रन बना लिए हैं. अय्यर 64 रन और स्टॉइनिस 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
श्रेयस अय्यर ने 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.
साई किशोर ने एक ही ओवर में दो विकेट झटके. उमरजई और मैक्सवेल को चलता किया.
Twin Strikes, ft. Sai Kishore ☝️☝️
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
The #gt spinner thrills the home crowd with back-to-back wickets 👏
Updates ▶ https://t.co/PYWUriwSzY#tataipl | #gtvpbks | @gujarat_titans pic.twitter.com/fEdBTy3McZ
11 ओवर के खेल के बाद पंजाब ने 4 विकेट गवाकर 106 रन बना लिए हैं. अय्यर 30 रन और स्टॉइनिस 0 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
9 ओवर के खेल के बाद पंजाब ने 2 विकेट गवाकर 96 रन बना लिए हैं. अय्यर 28 रन और उमरजई 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पावरप्ले में पंजाब ने 1 विकेट गवाकर 16 रन बना लिए हैं. अय्यर 18 रन और प्रियांस 42 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
4 ओवर के खेल के बाद पंजाब ने 1 विकेट गवाकर 16 रन बना लिए हैं. अय्यर 14 रन और प्रियांस 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पंजाब को लगा पहला झटका, रबाडा ने प्रभसिमरन को पवेलियन भेजा. श्रेयस अय्यर क्रीज पर पहुंचे.
2 ओवर के खेल के बाद पंजाब ने बिना विकेट गवाए 16 रन बना लिए हैं. प्रभसिमरन 7 रन और प्रियांस 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
दूसरे ओवर में रबाडा की गेंद पर प्रियांस आर्या का कैच छूटा.
प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने पंजाब के लिए बल्लेबाजी और मोहम्मद सिराज ने गुजरात के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की है.
पंजाब की पहले बल्लेबाजी!
🚨 Toss 🚨@gujarat_titans have won the toss and opted to bowl first against @PunjabKingsIPL.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
Updates ▶️ https://t.co/PYWUriwSzY#tataipl | #gtvpbks pic.twitter.com/7GUAOWuOeR
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा
दोनों टीमों का हेड टी हेड रिकॉर्ड
कुल मैच- 05
गुजरात- 03
पंजाब- 02
अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रियांस आर्या, प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस,श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, हरप्रीत बराड़, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल
गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, प्रसिध कृष्णा और मोहम्मद सिराज