Vistaar NEWS

GT vs PBKS: रोमांचक मुक़ाबले में पंजाब किंग्स पड़ी भारी, गुजरात टाइटन्स को घर में दी मात, अय्यर की कप्तानी पारी

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर फोटो- IPL

GT vs PBKS: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 का शानदार आगाज किया है. पंजाब ने अहमदाबाद में खेले गए 5वें मैच में गुजरात टाइटंस को 11 रन से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने गुजरात को 244 रन का पहाड़ जैसा टारगेट दिया था. जोश बटलर 54 रन और साई सुदर्शन 74 रन की पारियों की बदौलत गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 27 रन की जरूरत थी. लेकिन गुजरात के बल्लेबाज 15 रन ही बना सके और पंजाब ने 11 रन से मैच जीत लिया. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ द अवार्ड चुना गया. उन्होंने 97 रन की नाबाद पारी खेली.

पंजाब की दमदार बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही. चौथे ओवर में प्रभसिमरन के आउट होने के बाद प्रियांश आर्या और अय्यर ने 50 रन की पार्टनरशिप बनाई. युवा प्रियांश ने पहले आईपीएल मैच में 47 रन की तेज पारी खेली. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. वहीं उमरजई और स्टॉइनिस को शुरुआत मिली पर बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. श्रेयस अय्यर ने 97 रन और शशांक सिंह ने 44 रन की पारी खेली. श्रेयस अपने पहले शतक से चूक गए. दोनों ने मिलकर ताबड़तोड बल्लेबाजी की और मैदान के चारों ओर शोट्स खेले. 

गुजरात की गेंदबाजी की बात करें तो साई किशोर सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए. किशोर ने अपने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके. कगिसो रबाडा और राशिद खान को भी एक-एक विकेट मिले. लिकेन दोनों महंगे साबित हुए. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए. सिराज ने अपने 4 ओवरों में बिना किसी विकेट के 54 रन खर्चे.

बटलर और सुदर्शन की पारियों का नहीं हुआ फायदा

पंजाब के 244 रन के पहाड़ जैसे टारगेट करने उतरी गुजरात की शुरुआत धिमी रही. साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने पावरप्ले का पूरी तरह फायदा नहीं उठाया. गिल 33 रन की तेज पारी खेल कर आउट हो गए. इसके बाद सुदर्शन और बटलर ने बड़ी पार्टनरशिप बनाई. बटलर मैच अंत ले जाना चाहते थे. लेकिन 54 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. मैच के आखिरी ओवर में जीत के लिए 27 रन की जरूरत थी. लेकिन तब तक बहुत देर हो गई. अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी से मैच बचा लिया.

यह भी पढ़ें: GT vs PBKS: गुजरात के ख़िलाफ़ नॉट आउट थे मैक्सवेल, रिव्यू लेते तो नहीं बनता ये शर्मनाक रिकॉर्ड

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

गुजरात: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा.

पंजाब: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

किशन डंडौतिया

गुजरात को जीत के लिए आखिरी ओवर में 4 गेंदों में 21 रन चाहिए.

किशन डंडौतिया

20 ओवर में पंजाब ने 5 विकेट गवाकर 243 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 97, प्रियांश ने 47 और शशांक ने 44 रन बनाए. गुजरात को मैच जीतने के लिए 244 रन बनाने होंगे.

किशन डंडौतिया

18 ओवर के खेल के बाद पंजाब ने 5 विकेट गवाकर 210 रन बना लिए हैं. अय्यर 91 रन और शशांक 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

16 ओवर के खेल के बाद पंजाब ने 5 विकेट गवाकर 166 रन बना लिए हैं. अय्यर 66 रन और शशांक 2 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

15 ओवर के खेल के बाद पंजाब ने 4 विकेट गवाकर 156 रन बना लिए हैं. अय्यर 64 रन और स्टॉइनिस 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

श्रेयस अय्यर ने 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.

किशन डंडौतिया

साई किशोर ने एक ही ओवर में दो विकेट झटके. उमरजई और मैक्सवेल को चलता किया.

किशन डंडौतिया

11 ओवर के खेल के बाद पंजाब ने 4 विकेट गवाकर 106 रन बना लिए हैं. अय्यर 30 रन और स्टॉइनिस 0 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

9 ओवर के खेल के बाद पंजाब ने 2 विकेट गवाकर 96 रन बना लिए हैं. अय्यर 28 रन और उमरजई 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

पावरप्ले में पंजाब ने 1 विकेट गवाकर 16 रन बना लिए हैं. अय्यर 18 रन और प्रियांस 42 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

4 ओवर के खेल के बाद पंजाब ने 1 विकेट गवाकर 16 रन बना लिए हैं. अय्यर 14 रन और प्रियांस 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

पंजाब को लगा पहला झटका, रबाडा ने प्रभसिमरन को पवेलियन भेजा. श्रेयस अय्यर क्रीज पर पहुंचे.

किशन डंडौतिया

2 ओवर के खेल के बाद पंजाब ने बिना विकेट गवाए 16 रन बना लिए हैं. प्रभसिमरन 7 रन और प्रियांस 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

दूसरे ओवर में रबाडा की गेंद पर प्रियांस आर्या का कैच छूटा.

किशन डंडौतिया

प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने पंजाब के लिए बल्लेबाजी और मोहम्मद सिराज ने गुजरात के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की है.

किशन डंडौतिया

पंजाब की पहले बल्लेबाजी!

किशन डंडौतिया

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

किशन डंडौतिया

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा

किशन डंडौतिया

दोनों टीमों का हेड टी हेड रिकॉर्ड

कुल मैच- 05

गुजरात- 03

पंजाब- 02

किशन डंडौतिया

अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

किशन डंडौतिया

पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन

प्रियांस आर्या, प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस,श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, हरप्रीत बराड़, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल

किशन डंडौतिया

गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, प्रसिध कृष्णा और मोहम्मद सिराज

Exit mobile version