Vistaar NEWS

GT vs SRH: साई सुदर्शन ने गुजरात को दिलाई दमदार शुरुआत, शमी के एक ही ओवर में जड़े 5 चौके

Sai Sudarshan

साई सुदर्शन (फोटो-IPL)

GT vs SRH: आज अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 51वां मैच खेला जा रहा है. गुजरात टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रहे है. ओपनर साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. साई ने पावरप्ले में मोहम्मद शमी की क्लास लगा दी. उन्होंने शमी के एक ही ओवर में 5 चौके जड़ दिए.

मैच के तीसरे ओवर में जब मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने के लिए आए तब साई क्रीज पर थे. ओवर की पहली गेंद पर साई ने चौका जड़ दिया. इसके बाद एक बॉल डॉट रही और ओवर की आखिरी चार गेंदों पर लगातार चार चौके जड़ दिए. साई ने मैच में 23 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली. जिसमें 9 चौके जड़ दिए.

यह भी पढ़ें: Team India: भारतीय टीम का बांग्लादेश का दौरा हो सकता है रद्द, जानें क्या है वजह

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (सी), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी

Exit mobile version