Vistaar NEWS

‘अच्छा बॉल डालता है, मेहनत कर’, गुजरात के स्पिनर ने बताया विराट कोहली से क्या मिली सलाह

Virat Kohli

विशाल जयसवाल और विराट कोहली

Virat Kohli: क्रिकेट के मैदान पर प्रतिद्वंद्विता तो अक्सर देखी जाती है, लेकिन खेल भावना और बड़प्पन के उदाहरण विरले ही मिलते हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के स्पिनर विशाल जायसवाल ने जब ‘रन मशीन’ विराट कोहली को आउट किया, तो उन्हें उम्मीद नहीं थी कि दुनिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज उन्हें इस तरह प्रोत्साहित करेगा.

मैच का वह ऐतिहासिक पल

दिल्ली की पारी के दौरान विराट कोहली 77 रनों पर खेल रहे थे और अपने लगातार दूसरे शतक की ओर बढ़ रहे थे. तभी विशाल जायसवाल की एक फिरकी गेंद पर विराट गच्चा खा गए और स्टंप आउट होकर पवेलियन लौट गए. एक युवा गेंदबाज के लिए विराट कोहली जैसे दिग्गज का विकेट लेना किसी सपने के सच होने जैसा था.

विराट कोहली की वो जादुई सलाह

मैच खत्म होने के बाद जब विशाल जायसवाल विराट कोहली से मिले, तो कोहली ने नाराजगी के बजाय युवा खिलाड़ी की पीठ थपथपाई. विशाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विराट ने उनसे क्या कहा “विराट भैया ने मुझसे कहा— ‘तू अच्छा बॉल डालता है, बस ऐसे ही हार्ड वर्क (कठिन परिश्रम) करता रह. आगे बहुत मौके मिलेंगे’.” विशाल ने आगे बताया कि विराट जैसे कद के खिलाड़ी से ऐसे शब्द सुनना उनके आत्मविश्वास को सातवें आसमान पर ले गया है.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ ODI: टीम इंडिया में बड़े फेरबदल की तैयारी, ईशान किशन की वापसी और ऋषभ पंत की होगी छुट्टी!

विशाल जायसवाल का प्रदर्शन

इस मैच में विशाल ने न केवल विराट कोहली का बेशकीमती विकेट लिया, बल्कि शानदार गेंदबाजी करते हुए गुजरात की जीत में अहम भूमिका निभाई. विराट का विकेट लेने के बाद उनके सेलिब्रेशन ने भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी थी.

Exit mobile version