Vistaar NEWS

IPL 2025: आईपीएल अवार्ड्स में रहा गुजरात के खिलाड़ियों का बोल-बाला, देंखें पूरी लिस्ट

Sai Sudarshan

साई सुदर्शन (फोटो-IPL)

IPL 2025: अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकार पहला खिताब जीत लिया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 190 रन का टारगेट दिया. जिसे पंजाब की टीम हासिल नहीं कर सकी. इस जीत के साथ विराट कोहली की 17 सालों का इंतजार खत्म हो गया. फाइनल मैच के बाद सीजन में दमदार खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को अवार्ड्स दिए गए. जिसमें गुजरात टाइटंस का दबदबा रहा.

गुजरात का रहा दबदबा

आईपीएल अवार्ड्स में गुजरात टाइटंस का बोल-बाला देखने को मिला. गुजरात के खिलाड़ियों ने कुल 5 अवार्ड अपने नाम कर लिए. जिसमें साई सुदर्शन ने तीन अवार्ड्स को अपने नाम किया. ऑरेंज कैप-साई सुदर्शन, पर्पल कैप-प्रसिद्ध कृष्णा, इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- साई सुदर्शन, सबसे ज्यादा डॉट बॉल- मोहम्मद सिराज और सबसे ज्यादा चौके- साई सुदर्शन ने जीता.

इन्हें मिले अवार्ड्स

ऑरेंज कैप- साई सुदर्शन, 759 रन (10 लाख रुपये)
पर्पल कैप- प्रसिद्ध कृष्णा, 25 विकेट (10 लाख रुपये)
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- साई सुदर्शन, 10 लाख रुपये)
मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- सूर्यकुमार यादव (15 लाख रुपये)
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- वैभव सूर्यवंशी (Tata Curv ईवी कार)
सबसे ज्यादा सिक्स- निकोलस पूरन (10 लाख रुपये)
सबसे ज्यादा डॉट बॉल- मोहम्मद सिराज (10 लाख रुपये)
कैच ऑफ द सीजन- कामिंदु मेंडिस (10 लाख रुपये)
सबसे ज्यादा चौके- साई सुदर्शन (10 लाख रुपये)
फेयर प्ले अवार्ड- चेन्नई सुपर किंग्स
पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड- DDCA (50 लाख रुपये)

यह भी पढ़ें: 17 साल के इंतजार के बाद RCB को मिली जीत, फूट-फूटकर रोए Virat Kohli, Anushka ने लगाया गले

ऐसा रहा मैच का हाल

फाइनल मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. आरसीबी ने 9 विकेट गवाकर 190 रन का टारगेट दिया. जिसका पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम 7 विकेट गवाकर 184 रन ही बना सकी और पहला खिताब जीतने से चूके गए. आरसीबी के लिए फाइनल मैच में किफायती गेंदबाजी करने वाले क्रुंणाल पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Exit mobile version