Vistaar NEWS

GT vs CSK: आज चेन्नई से भिड़ेगी गुजरात, टॉप-2 फिनिश पर होगी जीटी की नजर

GT vs CSK

गुजरात बनाम चेन्नई (फोटो-IPL)

GT vs CSK: आज अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 67वां मैच खेला जाएगा. चेन्नई पहले ही बाहर हो चुकी है और 18वें सीजन में टीम का प्रदर्शन उम्मीदों मुताबिक नहीं रहा है. वहीं, गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में जगह बना चुकी है और टॉप-2 फिनिश की ओर देख रही है. लेकिन चेन्नई आज जीत कर उनका खेल बिगाड़ सकती है.

गुजरात ने फिलहाल 13 मैचों में 9 जीत के साथ 18 पाइंन्ट जुटाए हैं. अगर गुजरात इस मैच में जीत के साथ 20 पॉइन्ट के साथ पहले स्थान पर पहुंच जाएगी. जीटी के अलावा अब कोई ओर टीम 20 अंकों तक नहीं पहुंच सकती है. इसलिए गुजरात जीत के साथ टॉप-2 फिनिश पक्का कर सकती है. लेकिन चेन्नई जीत के साथ खेल बिगाड़ सकती है.

दोनों टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं. जिनमें से 4 में गुजरात और 3 में चेन्नई ने जीत दर्ज की है. दोनों टीम के बीच पिछला मैच साल 2024 में खेला गया था, जिसमें चेन्नई ने जीत दर्ज की थी.

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज

चेन्नई सुपर किंग्स: आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद

यह भी पढ़ें: अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन करने पत्नी अनुष्का के साथ पहुंचे Virat Kohli, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद

Exit mobile version