Vistaar NEWS

पहले पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से किया इनकार, अब खिलाड़ियों से मिला रहे हाथ, T10 लीग में हरभजन सिंह का Video

Harbhajan Singh

हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी खिलाड़ी से मिलाया हाथ

Harbhajan Singh: पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ मिलाने को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह विवादों में घिर गए हैं. अबू धाबी में खेली जा रही टी10 लीग में एस्पिन स्टैलियंस के कप्तान हरभजन सिंह ने नॉर्दर्न वॉरियर्स के खिलाफ हार के बाद गेंदबाज शाहनवाज़ दहानी से हाथ मिलाया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया. इसके बाद हरभजन लगातार ट्रोल हो रहे हैं. लोग उनके हाथ मिलाने को डबल स्टेंडर्ड बता रहे हैं.

हरभजन सिंह का डबल स्टेंडर्ड

पाकिस्तान के खिलाड़ी के साथ हाथ मिलाना एक बड़ा पल है, क्योंकि इंडिया के क्रिकेटरों ने पहलगाम आतंकी हमलों के बाद मेन्स एशिया कप और विमेंस ODI वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से मना कर दिया था. इसके अलावा हरभजन के साथ कई सीनियर पूर्व भारतीय क्रिकेटरों के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से भी इंकार कर दिया था.

वही हरभजन अब पाकिस्तान के खिलाड़ी के साथ मिलाकर मुस्करा रहे हैं. जो पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इंकार कर रहे थे. जब एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान हुआ था. हरभजन सिंह ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के खराब संबंधों के बीच क्रिकेट नहीं खेला जाना चाहिए. इन्हें बातो को लेकर हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ICC ने जारी किया अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल, 15 जनवरी को यूएसए के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी भारतीय टीम

Exit mobile version