Vistaar NEWS

T20 World Cup 2026: हरभजन सिंह ने चुनी वर्ल्ड कप की 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें, कप्तान सूर्या को दी बड़ी सलाह

Harbhajan Singh

हरभजन सिंह

T20 World Cup 2026: अगले साल की शुरुआत में भारत टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी करने जा रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट के ‘टर्बनेटर’ कहे जाने वाले हरभजन सिंह ने एक हालिया इंटरव्यू में टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर अपनी राय रखी. उन्होंने न केवल भारत को खिताब का प्रबल दावेदार बताया, बल्कि अन्य तीन खतरनाक टीमों के नाम भी उजागर किए.

भज्जी की 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें

हरभजन सिंह के अनुसार, इस साल के टूर्नामेंट में ये चार टीमें अंतिम चार में जगह बनाएंगी. भज्जी ने भारतीय टीम को मेजबान होने और घरेलू परिस्थितियों के कारण सबसे बड़ा दावेदार माना है. भज्जी का मानना है कि कंगारू टीम बड़े टूर्नामेंट्स में हमेशा अपना दमदार प्रदर्शन करती है.

दक्षिण अफ्रीका हालिया फॉर्म और ‘चोकर्स’ का टैग हटाने की कोशिश में जुटी यह टीम उनकी लिस्ट में तीसरी पसंद है. भज्जी की इस लिस्ट में अफगानिस्तान सबसे चौंकाने वाला नाम! उनका कहना कहना है कि भारतीय और श्रीलंकाई पिचों पर अफगानिस्तान के स्पिनर्स किसी भी टीम को ध्वस्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

सूर्यकुमार यादव को खास सलाह

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव फिलहाल अपने करियर के एक कठिन दौर से गुजर रहे हैं. हरभजन सिंह ने सूर्या का समर्थन करते हुए उन्हें कप्तानी और फॉर्म को लेकर यह सलाह दी. भज्जी ने कहा, “सूर्या को टीम में ‘कॉम्प्लसेंसी’ नहीं आने देनी चाहिए.” उन्होंने चेतावनी दी कि घरेलू मैदान पर खेलने का मतलब यह नहीं है कि जीत पक्की है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, ईशान किशन

Exit mobile version