Vistaar NEWS

“जब तक संबंध बेहतर नहीं हो जाते, तब तक क्रिकेट नहीं”, IND-PAK मैच से पहले भड़के हरभजन सिंह

IND vs PAK

हरभजन सिंह

IND vs PAK: एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है. भारत ने अपने पहले मैच में युएई को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया. अब टीम का अगला मैच 14 सितंबर रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होगा. भारत में टीम के इस मैच का लगातार विरोध हो रहा है. पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर आमजन तक, सभी लोग सोशल मीडिया पर इस मैच को लेकर नाराजगी जाहिर कर रह हैं. अब हरभजन सिंह ने भी एक बार फिर भारत और पाकिस्तान मैच पर नाराजगी जाहिर की है.

क्रिकेट और व्यापार नहीं होना चाहिए

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘भारत और पाकिस्तान मैच हमेशा सुर्खियों में रहता है, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद सभी ने कहा कि क्रिकेट और व्यापार नहीं होना चाहिए. हम लीजेंड्स (विश्व चैंपियनशिप) खेल रहे थे, हमने (पाकिस्तान के खिलाफ) वो मैच नहीं खेला.’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘हर किसी की अपनी सोच और समझ होती है, लेकिन मुझे लगता है कि जब तक दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर नहीं हो जाते, तब तक क्रिकेट और व्यापार भी नहीं होने चाहिए, लेकिन यह मेरी सोच है. अगर सरकार कहती है कि मैच हो सकता है तो होना चाहिए, लेकिन दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर होने चाहिए.’’

एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम

सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने यूएई को हराकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बनी

एशिया कप में भारत का शेड्यूल

10 सितंबर- बनाम यूएई, 9 विकेट से जीत
14 सितंबर- बनाम पाकिस्तान
19 सितंबर – बनाम ओमान

Exit mobile version