Vistaar NEWS

‘सीमा पार कर दी गई’, गर्लफ्रेंड की गलत तरीके से फोटो खींचने को लेकर पपाराज़ी पर भड़के हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा

Hardik Pandya: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने गर्लफ्रेंड माहीका शर्मा की ‘अनुचित’ तस्वीरें क्लिक करने को लेकर पपाराज़ी पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर इन पर आपत्ती जताई है. इसके साथ उन्होंने पपाराज़ी से बुनियादी सम्मान और मानवता बनाए रखने का आग्रह किया है.

क्या था पूरा मामला?

हाल ही में, हार्दिक पांड्या और उनकी गर्लफ्रेंड माहीका शर्मा को मुंबई के बांद्रा स्थित एक रेस्टोरेंट में देखा गया था. जब माहीका सीढ़ियों से नीचे उतर रही थीं, तब पपाराज़ी ने उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो लिए, जिन्हें हार्दिक ने unacceptable और disrespectful बताया है. हार्दिक पांड्या ने इस घटना को ‘सीमा पार’ करना बताते हुए एक लंबा नोट शेयर किया.

हार्दिक ने इस नोट में लिखा कि वह समझते हैं कि एक पब्लिक फिगर होने के नाते उन्हें और उनके जीवन को अटेंशन और scrutiny मिलती है, और उन्होंने इसे अपनी ज़िंदगी का हिस्सा माना है. उन्होंने साफ कहा, “यह हेडलाइंस या किसने क्या क्लिक किया, इसके बारे में नहीं है, यह बुनियादी सम्मान के बारे में है. महिलाओं को गरिमा मिलनी चाहिए. हर किसी को सीमाएँ मिलनी चाहिए.”

यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन के लिए लिस्ट फाइनल, 350 खिलाड़ियों की लगेगी बोली

फैंस का मिला समर्थन

हार्दिक पांड्या के इस कड़े रुख की उनके फैंस और कई अन्य लोगों ने सराहना की है. सोशल मीडिया पर यूज़र्स का मानना है कि हार्दिक का अपनी पार्टनर के लिए इस तरह खुलकर खड़े होना यह दिखाता है कि वह उनके रिश्ते को लेकर कितने गंभीर हैं. यह घटना एक बार फिर सेलेब्रिटीज़ की निजी ज़िंदगी में पपाराज़ी की दखलंदाजी और महिलाओं के सम्मान के मुद्दे को सामने लाई है

Exit mobile version