Vistaar NEWS

“आप इतना ग्लो कर रहे हैं”, जब हरलीन देओल ने पीएम मोदी से पूछा स्किन केयर रुटीन

PM Modi Skincare Routine

पीएम मोदी और हरलीन देओल

PM Modi Skincare Routine: कल भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पीएम आवास में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दो घंटे तक चली इस मुलाकात में महिला टीम से पीएम ने उनके वर्ल्ड कप विनिंग कैंपेन के बारे में बातचीत की. बता दें की भारतीय टीम ने रविवार को खेले गए फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. इस दौरान क्रिकेटर हरलीन देओल ने पीएम मोदी से उनकी स्किन केयर रुटीन के बारे में पूछा, जिसके बाद सभी खिलाड़ियों और पीएम के चेहरे पर मुस्कान आ गई.

आप इतना ग्लो कर रहे हैं

पीएम से बातचीत के दौरान सभी खिलाड़ी उनसे सवाल कर रही थी. तभी हरलीन देओल ने उनसे पूछा की मेरे को आपका स्किन केयर रुटीन जानना है. आप इतना ग्लो करते हो. देओल के इस सवाल के बाद पीएम के सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई. पीएम ने इस सवाल का जबाव देते हुए कहा, “मैंने इस पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया.” तभी राधा यादव ने बीच में कहा कि यह देशवाशियों का प्यार है. इसके बाद पीएम ने कहा, “मैं 25 साल से सरकार में हूँ. इतने सारे आशीर्वाद मिलने का गहरा असर होता है.”

यह भी पढ़ें: IPL का खिताब जीतने के बाद अब बिकने जा रही है RCB! Adani Group के साथ इन कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी

पीएम मोदी को दी ‘नमो जर्सी’

महिला क्रिकेट टीम ने इस मुलाकात में पीएम मोदी को एक खास जर्सी भी गिफ्ट की. इस जर्सी पर पीएम का नाम ‘नमो’ और भारतीय महिला टीम के सभी खिलाड़ियों के साइन थे. इसका जर्सी नंबर 1 है. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस दौरान कहा कि 2017 में भी आप से मिले थे, लेकिन ट्रॉफी नहीं थी. अब हम ट्रॉफी के साथ आए हैं और हम चाहते हैं कि आगे भी बार-बार ऐसे मौकों पर पीएम से मुलाकात होती रहे.

Exit mobile version