Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बन गई है. मुंबई में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहला खिताब जीता है. टीम इंडिया की इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. मैच की प्रजेंटेशन पार्टी के दौरान हरमनप्रीत कौर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे आईसीसी चेयरमेन जय शाह के पैर छूते नजर आ रही हैं.
जब भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पोडियम पर आईं तो उन्हें आईसीसी चेयरमेन जय शाह ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी सौंपी थी. ट्रॉफी लेने से ठीक पहले, हरमनप्रीत कौर ने अचानक झुककर आईसीसी अध्यक्ष जय शाह के पैर छूने की कोशिश की. लेकिन जय शाह ने उन्हें इससे पहली ही रोल लिया.
The moment all of India has been waiting for as ICC Chairman @JayShah hands India captain Harmanpreet Kaur the trophy 🏆#CWC25 pic.twitter.com/Y4V1Ub2Ofu
— ICC (@ICC) November 2, 2025
जय शाह का अहम योगदान
माना जाता है कि हरमनप्रीत कौर जय शाह का बहुत सम्मान करती हैं. जय शाह ने महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने, WPL (महिला प्रीमियर लीग) की शुरुआत करने और महिला खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे महिला क्रिकेट को एक नई दिशा मिली है. इसके अलावा वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल की भी प्राइज मनी में भी ऐतिहासिक बढ़त देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें: अमनजोत ने वोलवार्ट का कैच नहीं, वर्ल्ड कप की ‘ट्रॉफी’ लपक ली थी, दक्षिणी अफ्रीकी कप्तान को नहीं हो रहा था यकीन, VIDEO
ऐसा रहा मैच का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा में अर्धशतकीय पारियों के दौरान 299 रन का टारगेट दिया. जिसका पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम केवल 246 रन बना सकी और 52 रन से मैच गवा दिया. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट निकाले. यह 2005 और 2017 के फाइनल में हार के बाद पहला वर्ल्ड कप खिताब है.
