Vistaar NEWS

IND vs AUS: हर्षित राणा ने आलोचकों को दिया करारा जबाव, सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किए 4 शिकार

IND vs AUS

हर्षित राणा

IND vs AUS: सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने भारत को 237 रन का टारगेट दिया है. इस आखिरी मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी शानदार रही है. दमदार शुरुआत के बाद भी मेजबान टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और 50 ओवर खेलने में भी मुश्किल हुई. भारत के लिए युवा गेंदबाज हर्षित राणा ने 4 विकेट निकाले. इस प्रदर्शन के साथ राणा ने आलोचकों को करारा जबाव दिया है.

राणा ने किए चार शिकार

राणा ने सिडनी वनडे में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. राणा ने कुल 4 विकेट झटके हैं. जिनमें एलैक्स कैरी, जोश हेजलवुड, मिचेल ओवन और कूपर कोनॉली के नाम शामिल हैं. इस धमाकेदार प्रदर्शन के साथ ही राणा ने आलोचकों को भी करारा जबाव दिया है. सीरीज के पहले जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का ऐलान हुआ था. तब राणा के टीम में शामिल होने पर लोगों ने कई सवाल उठाए थे. लगातार उनके चुने जाने की मैरिट पर बात हो रही थी.

लेकिन राणा ने अपने प्रदर्शन से साफ कर दिया है कि क्यों टीम मेनेजमेंट लंबे समय से उन पर भरोसा दिखा रहा है. राणा ने पिछले साल बॉर्डर-गाव्सकर ट्रॉफी के दौरान अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की थी. तब से वे टेस्ट के बाद वनडे और टी20 में खेलते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत नहीं आएगी पाकिस्तान की टीम, जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप से वापस लिया नाम

भारत की प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिच ओवेन, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन एलिस, एडम जाम्पा.

Exit mobile version