Vistaar NEWS

“अंपायर से हाथ मिला लो”, No Handshake विवाद के बीच कोच गौतम गंभीर का वीडियो वायरल

asia cup 2025

गौतम गंभीर

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में कल भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला खेला गया. जिसमें भारतीय टीम ने आसानी से 6 विकेट से जीत हासिल की. युवा ओपनर अभिषेक शर्मा को आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस मैच में भारतीय टीम ने जीत के बाद पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया. इसके साथ कप्तान सुर्यकुमार यादव ने भी टॉस के दौरान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया. कोच गौतम गंभीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि अंपायर से हाथ मिला लो.

मैच जीतने के बाद कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को मैदान पर वापस बुलाया और कहा कि वे केवल अंपायरों से हाथ मिलाएं. खिलाड़ियों ने गंभीर के निर्देश का पालन किया और अंपायरों से हाथ मिलाकर लौट गए. यह देखकर पाकिस्तानी टीम हैरान रह गई. बाद में गंभीर ने इंस्टाग्राम पर भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा— “फीयरलेस” यानी निडर.

किसी ने भी नहीं मिलाया हाथ

टॉस के दौरान ही इस विवाद की झलक दिखाई दी जब सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर सीधे प्रेजेंटर रवि शास्त्री और रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट की ओर बढ़ गए. मैच खत्म होने पर भी तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए और पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इससे पहले ऐसा दोनों टीम के बीच खेले गए पहले मैच में किसी भारतीय खिलाड़ी ने पाकिस्तानी टीम से हाछ नहीं मिलाया था.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, भारत के खिलाफ फिफ्टी के बाद फरहान ने किया ‘गन सेलिब्रेशन’

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (सी), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (डब्ल्यू), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, एक्सर पटेल, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

Exit mobile version