Vistaar NEWS

T20 WC Final: ‘अगले हफ्ते बेरोजगार हो रहा हूं, कोई जॉब ऑफर है…’, आखिर राहुल द्रविड़ ने ऐसा क्यों कहा?

Rahul Dravid

राहुल द्रविड़

Rahul Dravid: साउथ अफ्रीका के खिलाफ शनिवार (29 जून) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ भारतीय टीम का अहम सदस्य बेरोजगार हो गया. बीते 3 साल में वह रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के लिए उन्होंने काफी अहम भूमिका निभाई. वह भारतीय टीम के थिंक टैंक का हिस्सा रहे. यह शख्स कोई और नहीं राहुल द्रविड़ हैं. भारतीय टीम के चैंपियन बनने के बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उनका ह्यूमर देखने को मिला.

राहुल द्रविड़ ने कहा कि वह अगले हफ्ते बेरोजगार हो रहे हैं. कोई जॉब ऑफर है तो बताया जाए. उन्होंने कहा, ” हां, मैं ऐसा ही करूंगा. मेरा मतलब है, अगले हफ्ते मेरी जिंदगी वैसी ही रहेगी. मैं बेरोजोगार हो जाऊंगा, बस यही फर्क होगा.” इसके बाद वह मौजूद मीडियाकर्मी और अन्य लोग हंसने लगे. उसके बाद उन्होंन कहा, “कोई ऑफर है क्या?

ये भी पढ़ें- T20 WC Final: रोहित-कोहली को संन्यास लेने से हुई थी रोकने की कोशिश, सूर्यकुमार ने बताई ड्रेसिंग रूम की पूरी कहानी

लगभग 3 साल तक इस पद पर रहे द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने इस महीने की शुरुआत में पुष्टि की थी कि टी20 विश्व कप मुख्य कोच के रूप में उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा. वह लगभग तीन साल तक इस पद पर रहे. पिछले महीने बीसीसीआई ने आवेदन मांगा था. उन्होंने इस हाई-प्रोफाइल पद के लिए दोबारा आवेदन नहीं किया, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें इसके लिए मनाने की बहुत कोशिश की.

रोहित शर्मा ने की मनाने की कोशिश

रोहित शर्मा ने कहा, “मैंने उन्हें रुकने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन जाहिर है कि उन्हें कई बातों पर विचार करना होगा. फिर भी मैंने उसके साथ बिताए समय को संजो कर रखा. “द्रविड़ के उत्तराधिकारी के रूप में पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर को चुना जा सकता है. वह क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) के सदस्य हैं.

विराट और रोहित ने लिया संन्यास

टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 177 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में अफ्रीकी टीम 169 रन ही बना सकी और खिताब गंवा दिया. फाइनल में भारत को सात रन से मिली जीत के बाद पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. वहीं, बाद में भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया.

Exit mobile version