Vistaar NEWS

‘…रोहित को गले लगाना याद रहेगा’, Virat Kohli ने फैंस के साथ शेयर किया सबसे इमोशनल मोमेंट

विराट कोहली और रोहित शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)

Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता भारतीय क्रिकेट टीम को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को सम्मानित किया गया. विक्ट्री सेलिब्रेशन में अपने संबोधन के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ये ट्रॉफी पूरे देश को समर्पित है तो वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक इमोशनल मोमेंट को फैंस के साथ शेयर किया. कोहली ने कहा कि 29 जून को फाइनल जीतने के बाद भावुक रोहित शर्मा को गले लगाना वह कभी नहीं भूलेंगे. उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे इमोशनल मोमेंट था.

विराट कोहली ने अपने संबोधन में जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया. उन्होंने कहा कि इस जीत के लिए हर खिलाड़ी ने अपना 100 फीसदी दिया, सभी के प्रयासों से ही लंबे समय बाद हम आईसीसी टूर्नामेंट जीत सके. इस दौरान कोहली ने याद किया कि कैसे उनके 15 साल के करियर में यह पहली बार था कि जब उन्होंने रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा भावुक देखा. उन्होंने कहा कि रोहित को गले लगाना वह कभी नहीं भूलेंगे.

ये भी पढ़ेंः कीर स्टार्मर की आंधी में उड़ी कंजर्वेटिव पार्टी, PM ऋषि सुनक ने किया इस्तीफे का ऐलान

विराट ने कहा, “रोहित और मैं, हम बहुत लंबे वक्त से यह कोशिश कर रहे थे. हम हमेशा विश्व कप जीतना चाहते थे. वानखेड़े में ट्रॉफी वापस लाना एक बहुत ही खास एहसास है. जब मैं बारबाडोस में पवेलियन की सीढ़ियां चढ़ रहा था तो रो रहा था. रोहित रो रहा था. मैं उस पल को कभी नहीं भूलूंगा.”

पूरे जोश के साथ किया गया स्वागत

गुरुवार (4 जुलाई) को भारतीय टीम की वतन वापसी हुई. बारबाडोस की धरती पर दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर रोहित ब्रिगेड ने तिरंगा लहराया था. भारतीय क्रिकेट टीम का पूरे जोश के साथ स्वागत किया गया. दिल्ली और मुंबई में जश्न का माहौल रहा. पीएम मोदी ने नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पर टीम इंडिया के लिए विशेष नाश्ते की मेजबानी की. वहीं, इसके बाद शाम को मुंबई में विजय परेड निकाली गई. वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम के सम्मान में पूरा हिंदुस्तान एकजुट दिखा.

टीम इंडिया ने जीता दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप

भारतीय टीम शनिवार (29 जून) को बारबाडोस में खेले गए फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 की वर्ल्ड चैंपियन बनी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने टीम को ट्रॉफी सौंपी. 17 साल बाद यह पहला मौका है जब भारत ने टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया है. इससे पहले 2007 में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने पहली बार टी20 विश्व कप जीता था.

Exit mobile version