Champions Trophy 2025: एक हफ्ते से भी कम समय में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होगा. पहला मैच 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट शुरु होने से पहले आईसीसी ने प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. इस बार करीब 60 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में बांटे जाएंगे.
जीतने पर मिलेंगे 20 करोड़
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली टीम को 2.24 मिलीयन डॉलर जो भारतीय रुपये में लगभग 20 करोड़ होते हैं. फाइनल में हारने वाली टीम को 1.12 मिलीयन डॉलर लगभग 9.72 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 4.86 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा.
अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की प्राइज मनी को देखा जाए तो इस बार करीब 53 प्रतिसत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं ये आईपीएल से कम है. आईपीएल 2024 में जीतने वाली टीम को 22 करोड़ का इनाम दिया गया था.
ग्रुप स्टेज जीत पर मिलेगा ये इनाम
ग्रुप स्टेज में हर जीत पर टीम को 34,000 डॉलर मिलेंगे. पांचवें या छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को 350,000 डॉलर मिलेंगे, जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 140,000 डॉलर मिलेंगे. इसके साथ ही सभी आठ टीमों को इवेंट में भाग लेने के लिए 125,000 डॉलर की गारंटी मिलेगी.
20 फरवरी को शुरु होगा भारत का सफर
टीम इंडिया अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को दुबई में खेलेगी. भारत के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल क तहत दुबई में खेले जाएंगे. इसके बाद चिरप्रतिबंदी पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से सामना होगा.
यह भी पढ़ें: हेड कोच Gautam Gambhir को लगा नये नियमों का पहला झटका, PA पर गिरी गाज, दूसरे होटल में किया गया शिफ्ट
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.
रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का शेड्यूल
20 फरवरी- बांग्लादेश, दुबई
23 फरवरी- पाकिस्तान, दुबई
2 मार्च- न्यूजीलैंड, दुबई
