Vistaar NEWS

रोहित, सूर्या… ICC ने टी20 विश्व कप की ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ का किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी जीती है. पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम एक मैच भी नहीं हारी. एक ओर जहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (257) ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए तो दूसरी तरफ भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 15 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड अपने नाम किया. इस बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है.

इन खिलाड़ियों को मिली जगह

टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट में रोहित शर्मा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, निकोलस पूरन, सूर्यकुमार यादव, मार्कस स्टोइनिस, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, फजलहक फारूकी को शामिल किया गया है. वहीं 12वें खिलाड़ी के तौर पर एनरिक नॉर्खिया को जगह मिली है.

भारत- रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.

अफगानिस्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज, राशिद खान, फजलहक फारूकी.

ऑस्ट्रेलिया- मार्कस स्टोइनिस

वेस्टइंडीज- निकोलस पूरन

दक्षिण अफ्रीका- एनरिक नॉर्खिया

विराट कोहली को नहीं मिली जगह

खास बात ये है फाइनल मुकाबले में 76 रनों की पारी खेलने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को टीम में शामिल नहीं किया गया है. बता दें कि कोहली पूरे टूर्नामेंट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे और खिताबी मुकाबले से पहले उन्होंने सात पारियों में मात्र 75 रन बनाए थे. हालांकि, फाइनल मैच में वह पूरी तरह से लय में नजर आए और 76 रनों की शानदार पारी खेली.

ये भी पढ़ेंः चक्रवाती तूफान की वजह से होटल में कैद विश्व विजेता, BCCI बारबाडोस भेजेगी चार्टर्ड प्लेन!

इन दिग्गजों ने टी20 फॉर्मेट को कहा अलविदा

टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला शनिवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खेला गया था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 177 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में अफ्रीकी टीम 169 रन ही बना सकी और खिताब गंवा दिया. फाइनल में भारत को  सात रन से मिली जीत के बाद पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. वहीं, बाद में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया.

Exit mobile version