Vistaar NEWS

T20 World Cup 2026: भारत न आने की जिद पर अड़ा बांग्लादेश, ICC ने सुरक्षा वाले ‘बहाने’ को किया खारिज

Bangladesh Cricket Team

बांग्लादेश क्रिकेट टीम

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी और बांग्लादेश टीम के मैचों के वेन्यू को लेकर चल रहा विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच एक महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंस हुई, लेकिन इस बैठक के बाद भी विवाद और गहरा गया है.

7 फरवरी से शुरू होने वाले मेगा टूर्नामेंट में अब एक महीने से भी कम समय बचा है, लेकिन बांग्लादेश की भागीदारी पर सस्पेंस बना हुआ है. आज हुई हाई-लेवल मीटिंग में आईसीसी ने बांग्लादेश की मांग को सिरे से खारिज कर दिया, जबकि बीसीबी ने ‘सुरक्षा’ का हवाला देते हुए अपना रुख बदलने से साफ इनकार कर दिया है.

भारत में खेलने से फिर इंकार

बैठक में बांग्लादेश ने एक बार फिर दोहराया कि वे अपने ग्रुप-सी के मैच भारत में नहीं खेलेंगे. उन्होंने आईसीसी से अनुरोध किया कि उनके मैचों को सह-मेजबान श्रीलंका शिफ्ट कर दिया जाए. आईसीसी ने साफ किया कि टूर्नामेंट का शेड्यूल, ब्रॉडकास्टिंग प्लान और कमर्शियल डील पहले ही फाइनल हो चुकी हैं. इतने कम समय में मैचों को दूसरे देश में शिफ्ट करना असंभव है. आईसीसी ने बीसीबी से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है.

आईसीसी का ‘प्लान-बी’ भी फेल?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी ने सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए बांग्लादेश के मैचों को कोलकाता और मुंबई से हटाकर चेन्नई और तिरुवनंतपुरम में कराने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन बीसीबी ने आईसीसी के इस प्रस्ताव को मानने से भी इंकार कर दिया है.

यह भी पढ़ें: WPL 2026: खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे WPL के 3 मैच, चुनाव के चलते हुआ बदलाव

मुस्तफिजुर विवाद से शुरू हुआ पंगा

यह सारा विवाद तब शुरू हुआ जब बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को निर्देश दिया कि वे तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को सीरीज के बीच में ही रिलीज कर दें. इसके जवाब में बीसीबी ने सुरक्षा कारणों का बहाना बनाकर वर्ल्ड कप मैचों के बहिष्कार और वेन्यू शिफ्ट करने की धमकी दे डाली, जो अब उन पर ही भारी पड़ रही है.

Exit mobile version