Vistaar NEWS

पाकिस्तान की शिकायत के बाद सूर्या पर भी ICC ने लगाया जुर्माना, BCCI ने फैसले को दी चुनौती

Asia Cup 2025

सुर्यकुमार यादव

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के बीच मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी भारत-पाकिस्तान मुकाबले सुर्खियां बटोर रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस फैसले को चुनौती दी है. पाकिस्तान ने आईसीसी से भारतीय कप्तान की शिकायत की थी, जिसकी सुनवाई के बाद आईसीसी ये फैसला किया है.

सूर्या पर लगा 30 प्रतिशत जुर्माना

दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में मिली जीत को पहलगाम हमले के पीड़ितों और भारतीय सेना को समर्पित किया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसे “राजनीति से जोड़ते हुए ICC में शिकायत दर्ज कराई. जिसकी सुनवाई रिची रिचर्डशन की मौजूदगी हुई. सूर्यकुमार ने खुद को दोषी मानने से इनकार किया, लेकिन उनकी बात को खारिज कर दिया गया और उन पर 30% मैच फीस का जुर्माना ठोक दिया गया. पीसीबी ने यह भी आरोप लगाया कि सूर्या ने मैच के बाद हैंडशेक नहीं किया, जिसे खेल भावना के खिलाफ बताया गया. हालांकि, आईसीसी रूलबुक में हैंडशेक को अनिवार्य नहीं बताया गया है.

यह भी पढ़ें: IND A vs AUS A: भारत ए ने बनाया रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 412 रनों का टारगेट किया हासिल, राहुल की दमदार सेंचुरी

रऊफ और फरहान पर भी हुई कार्यवाही

इसके साथ बीसीसीआई की शिकायत पर आईसीसी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर कड़ा एक्शन लिया है. इंटरनेशनल बोर्ड ने रऊफ पर अपमानजनक भाषा और आक्रामक हावभाव करने के लिए मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगया है. इसके साथ गन सेलिब्रेशन करने वाले फरहान को आईसीसी ने केवल वॉर्निंग के साथ छोड़ दिया है. बल्लेबाज पर फरहान की तरह कोई जुर्माना नहीं लगाया गया है. भारत के खिलाफ सुपर-4 के मैच में फरहान ने गन सेलिब्रेशन किया था और रऊफ ने फैंस की ओर इशारे किए थे. जिस पर बीसीसीआई ने कार्यवाही की मांग की थी.

Exit mobile version