T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब 20 दिन से भी कम का समय बचा है, लेकिन बांग्लादेश की टीम के भारत आने पर सस्पेंस बना हुआ है. अब ICC ने इस विवाद को खत्म करने के लिए सख्त रुख अपना लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और बांग्लादेश को अपने सभी मैच भारत में ही खेलने होंगे.
बांग्लादेश को ICC का ‘अल्टीमेटम’
आईसीसी के हेड ऑफ सिक्योरिटी एंड्रयू एफग्रेव इस समय ढाका में हैं और उन्होंने बीसीबी के अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की है. आईसीसी का रुख इस मामले में बहुत साफ है. इसके साथ आईसीसी की सुरक्षा टीम ने भारत के सभी वेन्यू का दौरा किया है और उन्हें ‘पूरी तरह सुरक्षित’ पाया है. आईसीसी का मानना है कि सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश के दावे निराधार हैं.
बताया जा रहा है कि बांग्लादेश अगर भारत आने से इनकार करता है, तो उसे वर्ल्ड कप से बाहर माना जा सकता है और उनके स्थान पर किसी अन्य टीम को शामिल किया जा सकता है या विपक्षी टीमों को ‘वॉकओवर’ दे दिया जाएगा. वहीं आईसीसी की ओर से इस मामले पर आखिरी फैसला 21 जनवरी तक लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: घर में क्यों हारी टीम इंडिया? कप्तान शुभमन गिल ने बताया कहां हुई चूक
क्या होगा अगर बांग्लादेश नहीं माना?
अगर बांग्लादेश इस अल्टीमेटम के बाद भी अपनी जिद पर अड़ा रहता है, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. बीसीबी पर करोड़ों रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. भविष्य के आईसीसी इवेंट्स से भी बांग्लादेश की भागीदारी पर खतरा मंडरा सकता है. वर्ल्ड कप के रेवेन्यू शेयर से बांग्लादेश को हाथ धोना पड़ सकता है.
