ICC Meeting: बीसीसीआई ने एशिया कप ट्रॉफी विवाद को आईसीसी बोर्ड मीटिंग में उठाया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियन क्रिकेट काउंसिल के चीफ मोहसिन नकवी ने एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को अपने पास रख लिया था. अब बीसीसीआई की मांग के बाद आईसीसी ने इस मामले का फैसला करने के लिए समिति बनाई है. आईसीसी की इस मीटिंग में महिला वर्ल्ड कप में टीम बढ़ाने और ओलंपिक में क्रिकेट शामिल होने पर चर्चा हुई.
समिति का हुआ गठन
आईसीसी मीटिंग में मेंबर्स ने कहा की भारत और पाकिस्तान दोनों ही क्रिकेट जगत के लिए अहम हैं. दोनों को अपने विवाद को शांति से सुलझाना चाहिए. इसे तेज करने के लिए आईसीसी ने एक समिति का गठन किया है, जो इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने कि कोशिश करेगी. यह मामला मीटिंग का एडेंडा नहीं थी. इसी के चलते इस बातचीत को आधिकारिक रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया है. अब देखना होगा आईसीसी कब तक इस मामले को सुलझाती है और भारतीय टीम को एशिया कप की ट्रॉफी मिल पाती है.
क्या है एशिया कप ट्रॉफी विवाद?
हाल ही में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार खिताब अपने नाम किया. लेकिन जब जीत के बाद ट्रॉफी लेने की बारी आई तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एसीसी काउंसिल के चीफ मोहसिन नकवी के हाथ से एशिया कप ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था. इसके बाद नकवी ट्रॉफी को अपने साथ लेकर चले गए. भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के बिना ही जीत का जश्न मनाया था. इसके बाद से बीसीसीआई लगातार नकवी के इस कदम पर सवाल खड़ी कर रही है.
