ICC ODI Rankings: क्रिकेट के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के पसीने छुड़ाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी वनडे रैंकिंग में नुकसान हुआ है. आईसीसी ने वनडे की ताजा रैंकिंग जारी की हैं, जिनमें में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. रोहित शर्मा ने नंबर 1 वनडे रैंकिंग गवा दी है. ICC की ताजा रैंकिंग के अनुसार, रोहित शर्मा अब वनडे रैंकिंग में एक स्थान नीचे खिसक गए हैं. पिछले कुछ हफ्ते से नंबर वन पर बने हुए पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वनडे रैंकिंग में अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं.
किसने मारी बाजी?
रोहित शर्मा के नीचे खिसकने के साथ ही नंबर-1 के ताज पर अब न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल का कब्जा हो गया है. मिचेल अब 782 रेटिंग पॉइन्ट के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं. मिचले ने रोहित पर एक रेटिंग पॉइन्ट की बढ़त बना ली. उन्हेंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली है.
🔝 of the tree 👌
— ICC (@ICC) November 19, 2025
Daryl Mitchell reigns supreme for the first time in ICC Men's ODI Batter Rankings 👏
More 👉 https://t.co/ZP1vtB20zq pic.twitter.com/Gwi0CQRFPP
टॉप-10 में अन्य भारतीयों का हाल
भले ही रोहित शर्मा से नंबर-1 का ताज छिन गया हो, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा अभी भी कायम है. विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे अन्य बल्लेबाज अभी भी टॉप-10 की सूची में मजबूती से बने हुए हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाली सीरीज में रोहित शर्मा किस तरह वापसी करते हैं और क्या वे दोबारा अपना खोया हुआ ताज हासिल कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Shubman Gill: टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे कप्तान शुभमन गिल, दूसरे टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस बरकरार
