Vistaar NEWS

ICC Ranking: आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिग, वनडे में विराट कोहली को हुआ फायदा, बाबर खिसके नीचे

ICC Ranking Virat Kohli

विराट कोहली

ICC Ranking: आईसीसी (ICC) ने ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना नंबर-1 स्थान बनाए रखा है. वहीं, विराट कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह अब टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं. टीम इंडिया ने पिछले हफ्ते कोई वनडे मैच नहीं खेला, फिर भी रैंकिंग में यह बदलाव देखने को मिला है.

दरअसल, पाकिस्तान के बाबर आजम के खराब प्रदर्शन के कारण विराट कोहली और श्रीलंका के चरिथ असलंका को फायदा हुआ. बाबर आजम दो स्थान के नुकसान के साथ सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं.

रोहित शर्मा नंबर-1 पर कायम

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल 781 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-1 ओडीआई बल्लेबाज बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था—दूसरे वनडे में 73 रन और तीसरे वनडे में 121 रन की नाबाद पारी खेली थी. इसी प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने कुछ हफ्ते पहले ही शीर्ष स्थान हासिल किया था और इस हफ्ते भी अपनी पोजीशन को बरकरार रखा.

यह भी पढ़ें: ‘भारत के लिए खेलना है तो…’, BCCI ने रोहित-विराट के सामने रखी ये शर्त!

विराट कोहली को फायदा

हालांकि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में दो मैचों में शून्य (डक) पर आउट होकर शुरुआत की थी, लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने 74 रन की शानदार पारी खेली थी. बावजूद इसके, उनकी रैंकिंग में सुधार की वजह उनका प्रदर्शन नहीं बल्कि बाबर आजम का खराब फॉर्म रहा. पिछले हफ्ते बाबर ने तीन वनडे खेले — दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 और 27 रन, तथा श्रीलंका के खिलाफ 29 रन बनाए. लगातार कमजोर प्रदर्शन के चलते वह रैंकिंग में सातवें स्थान पर खिसक गए.

Exit mobile version