T20 World Cup 2026: आईसीसी ने बांग्लादेश की भारत से बाहर उसके टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) मैचों को कराने के अनुरोध को खारिज कर दिया है. बुधवार शाम को बांग्लादेश की मांग पर वोटिंग हुई, जहां 14 देशों ने बांग्लादेश की मांग के खिलाफ वोट किया, जबकि समर्थन में केवल 2 वोट पड़े. अब बांग्लादेश अगर भारत में अपने मैच नहीं खेलता है तो स्कॉटलैंड की टीम को वर्ल्ड कप में शामिल किया जा सकता है.
आईसीसी की मीटिंग में वोटिंग के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को समझ आ गया होगा कि अब अगर भारत में वर्ल्ड कप के मैच नहीं खेले तो उनकी जगह दूसरी टीम ग्रुप में शामिल कर ली जाएगी. आईसीसी ने पहले भी बांग्लादेश से अपने फैसले पर विचार करने का अनुरोध किया था और कहा था कि उसके ग्रुप मैचों को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं कराया जा सकता है क्योंकि पहले से शेड्यूल तय है और अन्य तैयारियां हो चुकी हैं.
BREAKING: ESPNcricinfo understands the ICC has told the BCB that Bangladesh will be replaced by another team if they refuse to travel to India for the T20 World Cup
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 21, 2026
Read more: https://t.co/R1M0d11BcJ pic.twitter.com/OKGbk9rv7n
बांग्लादेश को केवल पाक का मिला समर्थन
आईसीसी के अनुरोध के बाद भी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपनी मांग पर अड़ा था और आईसीसी के साथ-साथ बीसीसीआई को भी आंखें दिखा रहा था. अब जबकि, वोटिंग हो गई है और 16 में से केवल 2 वोट उसके पक्ष में आए हैं, ऐसे में बांग्लादेश के पास बहुत विकल्प बचते नहीं हैं. इस वोटिंग के दौरान बांग्लादेश को केवल पाकिस्तान का ही समर्थन मिला, जिसकी पहले से ही उम्मीद भी की जा रही थी. आईसीसी ने BCB से कहा है कि वह बांग्लादेश सरकार को इसके बारे में सूचित कर दे.
हालांकि, बोर्ड में शामिल भारत समेत 14 सदस्यों ने बांग्लादेश की मांग के खिलाफ वोटिंग की, जो बीसीबी के लिए करारा झटका है.
ये भी पढ़ें: T20 WC 2026: “BCCI के दबाव के आगे नहीं झुकेगा बांग्लादेश”, अब आसिफ नजरुल ने ICC को दी चेतावनी
बांग्लादेश के पास अब क्या विकल्प?
- इस स्थिति के बाद अब बांग्लादेश के पास एक ही विकल्प बचता है कि वह भारत में होने वाले अपने मैच खेले.
- इसके बाद भी अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपनी मांग पर अड़ा रहा तो उसे टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर किया जा सकता है.
- सूत्रों के मुताबिक, आईसीसी इस मामले पर बेहद सख्त है और बीसीबी को एक दिन की मोहलत दी गई है ताकि वह इस पर फैसला ले सके.
- बांग्लादेश अगर अड़ियल रवैया अपनाए रहता है तो स्कॉटलैंड को आईसीसी उसकी जगह वर्ल्ड कप में शामिल कर सकती है.
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: बांग्लादेश ने किया इनकार तो पाकिस्तान भी करेगा वर्ल्ड कप का बॉयकॉट? PCB का आया बयान
क्यों शुरू हुआ था विवाद?
- दरअसल, बांग्लादेश में जारी हिंदुओं की हत्याओं के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल में खेलने की इजाजत देने पर भारत में गुस्सा था.
- ऐसे में मांग उठ रही थी कि रहमान को केकेआर से बाहर किया जाए. इस बीच, बीसीसीआई के निर्देश पर केकेआर ने रहमान को टीम से रिलीज कर दिया.
- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इसी फैसले पर भड़क गया और भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने से इनकार कर दिया.
- यहां तक कि वहां की सरकार ने बांग्लादेश में आईपीएल दिखाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया.
- इसके बाद से ही बांग्लादेश लगातार धमकी दे रहा था कि अगर उसके मैच श्रीलंका या कहीं और शिफ्ट नहीं किए गए तो वह वर्ल्ड कप में शामिल नहीं होगा.
