Vistaar NEWS

पाकिस्तान टीम को करारा झटका, ICC ने मैच रैफरी को हटाने की मांग की खारिज

Asia Cup 2025

भारत बनाम पाकिस्तान

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के बर्ताव के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है. टीम इंडिया ने रविवार खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को करारी हार दी. इसके बाद जब रनचेज खत्म करके भारतीय कप्तान और शिवम दूबे बिना किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ मिलाए ड्रेसिंग रूम लौट गए, पाकिस्तान की टीम अपने इस अपमान को पचा नहीं पा रही है. पाकिस्तान ने भारतीय टीम के इस बर्ताव की शिकायत आईसीसी से की थी और मैच रैफरी को हटाने की मांग रखी थी. लेकिन, आईसीसी ने पाक को तगड़ा झटका देते हुए मैच रेफरी को हटाने की मांग खारिज कर दी है.

एशिया कप से हटने की दी थी धमकी

भारत के खिलाफ मुकाबले में हार के साथ अपमान के चलते पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है. पाकिस्तान ने आईसीसी से मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी. इसके बाद पीसीबी चीफ ने तो यहां तक कह दिया कि अगर मैच रैफरी को हटाया नहीं जाता है तो पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो जाएगा. टीम अपने बचे हुए मैच नहीं खेलेगी. अब जबकि, आईसीसी ने पीसीबी की मांग खारिज कर दी है, देखना है पीसीबी का क्या रूख होता है.

ICC ने मांग खारिज की

आईसीसी से मिले झटके के बाद पाकिस्तान को एक बार फिर फजीहत झेलनी पड़ी है. पहले ही मैच बुरी तरह हारने के बाद पाकिस्तान को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही थी और अब मैच रेफरी को हटाने की मांग भी खारिज हो गई है.

यह भी पढ़ें: No Handshake के बाद क्या भारतीय टीम पर एक्‍शन? जानिए क्या हैं ICC के नियम

ऐसा रहा मैच का हाल

बता दें कि रविवार को पाकिस्तान को भारतीय टीम ने 7 विकेट से करारी हार दी. मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का पाकिस्तान टीम का फैसला बेहद खराब साबित हुआ. टीम ने पूरे 20 ओवर में बल्लेबाजी करके 127 रन का टारगेट दिया. जिस भारतीय टीम ने आसानी से 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन की पारी खेली.

Exit mobile version