Vistaar NEWS

T20 World Cup Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी, 15 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर

ICC Men's T20 World Cup Schedule

आईसीसी मेन्‍स टी20 वर्ल्‍ड कप शेड्यूल

T20 World Cup 2026: ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. टी20 का आगाज 7 फरवरी को पहले मैच के साथ होगा और 8 मार्च को फाइनल मैच के साथ इसका समापन होगा. इस बीच 15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे.

चार ग्रुप में खेलेंगी 20 टीमें

इस साल टी20 में खेलने वाली 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है. हर एक ग्रुप में 5-5 टीमों को बांंटा गया है. इस साल वर्ल्‍ड में भारत और पाकिस्‍तान को भी एक ही टीम में रखा गया है.

ग्रुप ए – भारत, पाकिस्तान, नामीबिया, नीदरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका
ग्रुप बी – ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान
ग्रुप सी – इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, इटली, नेपाल
ग्रुप डी – न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा

वर्ल्‍ड कप का पूरा शेड्यूल

वर्ल्‍ड कप में भारत कितने मैच?

वर्ल्ड कप शेड्यूल के हिसाब से भारत के 4 मैच खेलेगा. जिसकी शुरुआत 7 फरवरी को अमेरिका के खिलाफ पहले मैच से होगी. भारत को दूसरा मैच 12 फरवरी को नामीबिया के खिलाफ होगा. वहीं तीसरा मैच सबसे रोचक होने वाला है. 15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. आखिरी 18 फरवरी को भारत और नीदरलैंड के बीच होगा.

भारत-श्रीलंका में 8 वेन्‍यू में खेले जाएंगे मैच

ICC के निदेशक मंडल के अध्यक्ष जय शाह ने ऐलान किया कि यह पूरा टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका के 8 वेन्यू पर खेला जाएगा. जिसमें से 5 भारत के होंगे, जबकि 3 वेन्यू श्रीलंका के होंगे.

भारत के 5 वन्‍यू

श्रीलंका के 3 वेन्‍यू

ये भी पढ़ें: IND vs SA: गुवाहाटी में भारत के लिए जीत ‘असंभव’, टेस्ट में आज तक चेज नहीं हुआ इतना बड़ा टारगेट

ICC टी20 में खेलने वाली टीमें

भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, इटली, नीदरलैंड, नामीबिया, ज़िम्बाब्वे, नेपाल, ओमान, यूएई

Exit mobile version