Vistaar NEWS

ICC ने जारी किया अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल, 15 जनवरी को यूएसए के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी भारतीय टीम

ICC under 19 World Cup 2026

आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2026

ICC World Cup: ICC ने अंडर 19 मेन्‍स World Cup 2026 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. 2026 मेन्स अंडर 19 वर्ल्ड कप की मेजबानी जिम्बाब्वे और नामीबिया संयुक्त रूप से कर रहे हैं. टूर्नामेंट आगाज 15 जनवरी को होगा और 6 फरवरी को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में फाइनल मैच खेला जाएगा. सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से शुरु होंगे.

इस बार 2026 मेन्स अंडर 19 के फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जहां ग्रुप स्टेज से तीन टीमें सुपर सिक्स के लिए क्वालिफाई करेंगी. टूर्नामेंट में खेलने वाली सभी 16 टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है. बांग्लादेश, यूएसए और न्यूजीलैंड के साथ भारतीय टीम ग्रुप ए में हैं. पांच बार का चैंपियन भारतीय टीम 15 जनवरी को युएसए के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

ग्रुप वाइज वर्ल्‍ड कप में खेलने वाली 16 टीमें

ग्रुप ए- भारत, बांग्लादेश, यूएसए, न्यूजीलैंड.
ग्रुप बी- जिम्बाब्वे, पाकिस्तान, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड.
ग्रुप सी- ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जापान, श्रीलंका.
ग्रुप डी- तंजानिया, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका.

अंडर-19 मेन्‍स वर्ल्ड कप शेड्यूल

यह भी पढ़ें: ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा को बड़ा नुकसान, वनडे रैंकिंग में डेरिल मिचेल ने मारी बाजी, टॉप-10 में ये भारतीय शामिल

Exit mobile version