ICC World Cup: ICC ने अंडर 19 मेन्स World Cup 2026 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. 2026 मेन्स अंडर 19 वर्ल्ड कप की मेजबानी जिम्बाब्वे और नामीबिया संयुक्त रूप से कर रहे हैं. टूर्नामेंट आगाज 15 जनवरी को होगा और 6 फरवरी को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में फाइनल मैच खेला जाएगा. सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से शुरु होंगे.
इस बार 2026 मेन्स अंडर 19 के फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जहां ग्रुप स्टेज से तीन टीमें सुपर सिक्स के लिए क्वालिफाई करेंगी. टूर्नामेंट में खेलने वाली सभी 16 टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है. बांग्लादेश, यूएसए और न्यूजीलैंड के साथ भारतीय टीम ग्रुप ए में हैं. पांच बार का चैंपियन भारतीय टीम 15 जनवरी को युएसए के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
Full schedule for the ICC Men’s #U19WorldCup 2026 is out now 🤩
— ICC (@ICC) November 19, 2025
More ✍️: https://t.co/34jVN6Vx73 pic.twitter.com/ThoLx21gnJ
ग्रुप वाइज वर्ल्ड कप में खेलने वाली 16 टीमें
ग्रुप ए- भारत, बांग्लादेश, यूएसए, न्यूजीलैंड.
ग्रुप बी- जिम्बाब्वे, पाकिस्तान, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड.
ग्रुप सी- ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जापान, श्रीलंका.
ग्रुप डी- तंजानिया, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका.
अंडर-19 मेन्स वर्ल्ड कप शेड्यूल
- 15 जनवरी- यूएसए वर्सेस भारत, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
- 15 जनवरी- जिम्बाब्वे वर्सेस स्कॉटलैंड, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
- 15 जनवरी- तंजानिया वर्सेस वेस्टइंडीज, एचपी ओवल, विंडहोक
- 16 जनवरी- पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
- 16 जनवरी- ऑस्ट्रेलिया वर्सेस आयरलैंड, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
- 16 जनवरी- अफगानिस्तान वर्सेस दक्षिण अफ्रीका, एचपी ओवल, विंडहोक
- 17 जनवरी- भारत वर्सेस बांग्लादेश, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
- 17 जनवरी- जापान वर्सेस श्रीलंका, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
- 18 जनवरी- न्यूजीलैंड वर्सेस यूएसए, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
- 18 जनवरी- इंग्लैंड वर्सेस ज़िम्बाब्वे, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
- 18 जनवरी- वेस्टइंडीज वर्सेस अफगानिस्तान, एचपी ओवल, विंडहोक
- 19 जनवरी- पाकिस्तान वर्सेस स्कॉटलैंड, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
- 19 जनवरी- श्रीलंका वर्सेस आयरलैंड, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
- 19 जनवरी- दक्षिण अफ्रीका वर्सेस तंजानिया, एचपी ओवल, विंडहोक
- 20 जनवरी- बांग्लादेश वर्सेस न्यूजीलैंड, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
- 20 जनवरी- ऑस्ट्रेलिया वर्सेस जापान, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
- 21 जनवरी- इंग्लैंड वर्सेस स्कॉटलैंड, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
- 21 जनवरी- अफगानिस्तान वर्सेस तंजानिया, एचपी ओवल, विंडहोक
- 22 जनवरी- जिम्बाब्वे वर्सेस पाकिस्तान, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
- 22 जनवरी- आयरलैंड वर्सेस जापान, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
- 22 जनवरी- वेस्टइंडीज वर्सेस दक्षिण अफ्रीका, एचपी ओवल, विंडहोक
- 23 जनवरी- बांग्लादेश वर्सेस यूएसए, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
- 23 जनवरी- श्रीलंका वर्सेस ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
- 24 जनवरी- भारत न्यूजीलैंड, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
यह भी पढ़ें: ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा को बड़ा नुकसान, वनडे रैंकिंग में डेरिल मिचेल ने मारी बाजी, टॉप-10 में ये भारतीय शामिल
- 24 जनवरी- A4 वर्सेस D4, एचपी ओवल, विंडहोक
- 25 जनवरी- सुपर सिक्स A1 वर्सेस D3, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
- 25 जनवरी- सुपर सिक्स D2 वर्सेस A3, एचपी ओवल, विंडहोक
- 26 जनवरी- B4 वर्सेस C4, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
- 26 जनवरी- सुपर सिक्स C1 वर्सेस B2, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
- 26 जनवरी- सुपर सिक्स D1 वर्सेस A2, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
- 27 जनवरी- सुपर सिक्स C2 वर्सेस B3, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
- 27 जनवरी- सुपर सिक्स C3 वर्सेस B1, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
- 28 जनवरी- सुपर सिक्स A1 वर्सेस D2, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
- 29 जनवरी- सुपर सिक्स D3 वर्सेस A2, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
- 30 जनवरी- सुपर सिक्स D1 वर्सेस A3, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
- 30 जनवरी- सुपर सिक्स B3 वर्सेस C1, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
- 31 जनवरी- सुपर सिक्स B2 वर्सेस C3, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
- 01 फरवरी- सुपर सिक्स B1 वर्सेस C2, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
- 03 फरवरी- पहला सेमीफ़ाइनल, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
- 04 फरवरी- दूसरा सेमीफ़ाइनल, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
- 06 फरवरी- फ़ाइनल, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
