Vistaar NEWS

T20 WC Final: ‘जो लोग मुझे एक परसेंट भी…’, जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या ( भारतीय क्रिकेटर )

T20 WC Final: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया. 29 (शनिवार) को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया. भारतीय टीम ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. इससे पहले उसने 2007 के सीजन में खिताब जीता था.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की जीत में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की अहम भूमिका रही. हार्दिक ने फाइनल मुकाबले में गेंद से धांसू प्रदर्शन किया और तीन ओवर्स में 20 रन देकर तीन विकेट लिए. हार्दिक ने आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को 16 रन नहीं बनाने दिए. हार्दिक ने हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और कगिसो रबाडा के विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- T20 WC Final: साउथ अफ्रीका को चाहिए थे 30 गेंदों में 30 रन… भारत ने कैसे पलटी बाजी, इन 20 गेंदों ने बना दिया चैंपियन

जीत के बाद इमोशनल हुए हार्दिक पांड्या

हार्दिक पंड्या ने इस वर्ल्ड कप में अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी से आलोचकों को तगड़ा जवाब दिया है. बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन में हार्दिक पंड्या को हूटिंग झेलनी पड़ी थी. क्योंकि उन्हें रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान बना दिया गया था. मुंबई इंडियंस और खुद के खराब प्रदर्शन के बाद तो हार्दिक आलोचकों के निशाने पर आ गए थे. अब हार्दिक ने अपने देश के लिए जो कर दिखाया है, उसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है. हार्दिक ने कहा है कि वो को गरिमा से जीने में भरोसा करते हैं. हार्दिक पंड्या जीत के बाद इमोशनल भी हो गए.

हार्दिक पंड्या ने खिताब जीतने के बाद कहा, ‘मैं गरिमा में विश्वास करता हूं. जो लोग मुझे एक परसेंट भी नहीं जानते, उन्होंने इतना कुछ कहा. लोगों ने बोला लेकिन कोई बात नहीं. मेरा हमेशा मानना है कि शब्दों से जवाब नहीं देना चाहिए, हालात जवाब दे देते हैं. खराब समय हमेशा नहीं रहता. गरिमा बनाये रखना जरूरी है, चाहे आप जीतें या हारें.’

“कम लोगों को ऐसे मौका मिलता है”

हार्दिक ने आगे कहा, ‘प्रशंसकों और सभी को शालीनता से रहना सीखना होगा. हमें बेहतर आचरण रखना चाहिए. मुझे यकीन है कि अब वे ही लोग खुश होंगे. ईमानदारी से कहूं तो मुझे मजा आ रहा था. बहुत कम लोगों को ऐसे जिंदगी बदलने वाले मौके मिलते हैं. यह दांव उलटा भी पड़ सकता था लेकिन मैं आधा भरा गिलास देखता हूं, आधा खाली नहीं.’

अपने स्किल पर मुझे भरोसा था- पांड्या

हार्दिक पांड्या ने आगे कहा, ‘मैं दबाव नहीं ले रहा था और अपनी स्किल पर भरोसा था. यह पल हमारी किस्मत में लिखा था. 2026 में काफी समय है. मैं रोहित और विराट के लिए बहुत खुश हूं. भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज जो इस जीत के हकदार थे. उनके साथ इस प्रारूप में खेलने में मजा आया. उनकी कमी खलेगी लेकिन इससे बेहतर विदाई नहीं हो सकती थी.’

Exit mobile version