Vistaar NEWS

IND vs BAN: बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया! पांड्या-कुलदीप ने विपक्षी टीम की तोड़ी कमर

ICC T20 World Cup 2024

भारतीय क्रिकेट टीम

ICC T20 World Cup 2024 IND vs BAN: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 47वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया. जहां भारतीय टीम बांग्लादेश को 50 रनों से हराकर अपने विजयी अभियान को जारी रखा. सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम नॉर्थ साउंड एंटीगुआ में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर कुल 197 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखा.

जवाब में बांग्लादेश टीम 8 विकेट गंवाकर 146 रन ही बना सकी और मुकाबला गंवा दिया. बांग्लादेश टीम के लिए कप्तान नजमुल हुसैन शंतो ने 32 गेंदों पर सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली. जबकि तंजीद हसन ने 29 और रिशद हुसैन ने 24 रन बनाए. मगर कोई भी टीम को जीत नहीं दिला सका. भारतीय टीम के लिए स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जबकि जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को 2-2 सफलताएं मिलीं.

ये भी पढ़ें- IND Vs BAN: भारत की बांग्लादेश से भिड़ंत आज, टॉप ऑर्डर पर रहेगा प्रेशर, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

हार्दिक पांड्या ने खेली अर्धशतकीय पारी

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 196 रन बनाए. टीम के लिए सभी बल्लेबाजों ने मिलकर गेंदबाजों की क्लास लगाई. विराट कोहली ने 28 गेंदों पर 37, ऋषभ पंत ने 24 गेंदों पर 36 और शिवम दुबे ने 24 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली. जबकि ओपनिंग में कप्तान रोहित शर्मा ने 11 गेंदों पर 23 रन बनाए.

आखिर में हार्दिक पंड्या ने 27 गेंदों पर नाबाद 50 रन जड़े और ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई. दूसरी ओर बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज तंजीम हसन और स्पिनर रिशद हुसैन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इनके अलावा एक सफलता शाकिब अल हसन को मिली.

बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का दबदबा रहा है. मगर बांग्लादेश उलटफेर करने में माहिर है. भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 14 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 13 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि एक मैच बांग्लादेश जीता. भारत के खिलाफ बांग्लादेश को इकलौती जीत नवंबर 2019 में मिली थी.

भारत-बांग्लादेश के बीच हेड-टू-हेड

कुल टी20 मैच: 14

मैच में ये रहा भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

बांग्लादेशी टीम: तंजीद हसन, लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शंतो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जैकर अली, महेदी हसन, रिशद हुसैन, तंजीम हसन साकिब और मुस्ताफिजुर रहमान.

 

Exit mobile version