ICC Team of the Tournament 2025: वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता. इस शानदार जीत के बाद आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2025 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है. इस टीम ने वर्ल्ड चैंपियन भारत के 3 और रनरअप साउथ अफ्रीका के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इसके साथ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की कई खिलाड़ी भी नजर आ रही हैं. वहीं, पाकिस्तान की केवल एक खिलाड़ी को जगह मिली है.
भारत के तीन नाम शामिल
आईसीसी की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में भारत की तीन खिलाड़ी शामिल हैं. जिनमें स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्स के नाम शामिल हैं. तीनों खिलाड़ियों ने भारत की खिताबी जीत में अहम योगदान दिया है. मंधाना 434 रनों के साथ टूर्नामेंट के दूसरी सबसे ज्यादा दन बनाने वाली खिलाड़ी रही है. जेमिमा ने भी सेमीफाइनल के साथ कई अहम पारियां खेली हैं. वहीं, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं दीप्ति शर्मा को भी इस टीम में शामिल किया गया है.
Game-changers and history-makers at #CWC25 🙌
— ICC (@ICC) November 4, 2025
More 📲 https://t.co/CjrNjmudPt pic.twitter.com/T2S1I5nfEB
यह भी पढ़ें: हारिस रऊफ का ‘जेट क्रैश’, लगा 2 मैचों का बैन, सूर्यकुमार पर जुर्माना, एशिया कप विवाद पर ICC ने सुनाई सजा
टीम ऑफ द टूर्नामेंट वर्ल्ड कप 2025
स्मृति मंधाना (भारत), लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान) (दक्षिण अफ्रीका), जेमिमा रोड्रिग्स (भारत), मारिजाने कप्प (दक्षिण अफ्रीका), ऐश गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), दीप्ति शर्मा (भारत), एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया), नादिन डी क्लार्क (दक्षिण अफ्रीका), सिदरा नवाज (विकेट कीपर) (पाकिस्तान), अलाना किंग (ऑस्ट्रेलिया), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)
12वीं खिलाड़ी: नैट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड)
