Vistaar NEWS

ICC Test Ranking: रूट को पीछे छोड़ ब्रूक बने नंबर वन, रोहित टॉप 30 से भी बाहर

Harry Brook

हैरी ब्रूक और रोहित शर्मा

ICC Test Ranking: इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने जो रूट से नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज का ताज छीन लिया है. होल ही में जारी हुई आईसीसी रैंकिंग में हैरी ब्रूक, जो रूट को पीछे छोड़ कर पहले नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं. दूसरी ओर ऑस्ट्रलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय बल्लेबाजों को नुकसान देखने को मिला है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाल से मिला इनाम

हैरी ब्रूक में वेलिंगटन टेस्ट में अपने करियर 8वें शतक के साथ पहला स्थान हासिल किया है. ब्रूक पिछले कुछ समय से लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं. अब उनके इसी का इनाम मिला है. ब्रूक 898 रेटिंग पॉइंट के साथ पहले स्थान पर पहुंच हए हैं. जो रूट दूसरे स्थान पर हैं.

युवा भारतीय ओपनर यस्शवी जायसवाल को एक स्थान का नुकसान हुआ है. ऑस्ट्रलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खराब प्रदर्शन के चलते अब तीसरे नंबर आ गए हैं. खराब प्रदर्शन का असर विराच कोहली की रैंकिंग पर नजर आ रहा है. विराट अब 6 स्थान गिरकर 20वें नंबर पर पहुंच गए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बड़ा नुकसान हुआ है. रोहित बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 30 को बाहर हो गए हैं. रोहित फिलहाल 31 नंबर पर बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें: Saudi Arabia में होगा 2034 का फुटबॉल वर्ल्ड कप, 2030 के लिए इन देशों को मिली संयुक्त मेजबानी

गेंदबाजी में बुमराह नंबर एक पर कायम

गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो जसप्रीत बुमराह नंबर एक पर बने हुए हैं. बुमराह की रेटिंग 890 पॉइंट है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को एक स्थान का फायदा हुआ है. कमिंस अब नंबर 5 के गेंजबाज बन गए हैं. कमिंस के साथी मिशेल स्टार्क को भी एडिलेड में दम दिखाने का इनाम मिला है. स्टार्क तीन स्थान के फायदे के साथ 11वें नंबर पहुंच गए हैं. रविंद्र जडेजा नंबर वन ऑलराउंडर बने हुए हैं.

Exit mobile version