Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे है. यूएई के खिलाफ मैच से पहले टीम पाकिस्तान ने मैच न खेलने का ड्रामा किया. दरहसर पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को मांग की थी और धमकी भी दी कि अगर मैच रैफरी बाहर नहीं हुए, तो पाक टीम एशिया कप से बाहर हो जाएगी. लेकिन आखिरकार टीम युएई के खिलाफ मैच खेलने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के साथ उतरी.
बैठक में पाकिस्तान ने तोड़ा नियम
मैच से पहले एंडी पायक्रॉफ्ट ने पाक कप्तान सलमान अली आगा, कोच माइक हेसन और टीम मैनेजर से मुलाकात की. इस दौरान टीम के मीडिया मैनेजर भी बैठक में शामिल हो गए. जो आईसीसी के नियमों के खिलाफ है. इसके बाद पीसीबी ने इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर दावा किया कि पायक्रॉफ्ट ने माफी मांगी है.
वहीं, मैच रैफरी ने तो केवल भारतीय टीम के हाथ न मिलाने पर अफसोस जताया था. आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ईमेल भेजकर नियम तोड़ने की जानकारी दी. अब आईसीसी पीसीबी के खिलाफ एक्शन लेने पर विचार कर रहा है.
यह भी पढ़ें: IND vs OMA: ओमान के खिलाफ ऐतिहासिक मैच खेलने उतरी टीम इंडिया, ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बनी
पीसीबी ने दी सफाई
पीसीबी ने किसी भी गलती को मानने से इनकार कर दिया और सफाई देते हुए कहा है कि मीडिया मैनेजर टीम का हिस्सा है और SOP के हिसाब से कैमरे के साथ उसकी मौजूदगी नियमों के खिलाफ नहीं है. इसके साथ पीसीबी अकड़ते हुए यह भी कहा कि अगर यह गलती थी तो मैच रेफरी को वहीं रोकना चाहिए था.
