Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम खेल से ज्यादा विवादों की वजह से चर्चा में है. यूएई के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी टीम ने ड्रामा किया. पहले तो पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की, लेकिन जब ICC ने इसे खारिज कर दिया, तो पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से हटने की धमकी दे डाली. हालांकि 70 मिनट के अंदर ही टीम पीछे हट गई और मुकाबला खेलने मैदान पर उतर गई.
ICC ने अपनाया सख्त रुख
आईसीसी अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ICC के सीईओ संजोग गुप्ता ने पीसीबी को ईमेल भेजकर कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने पर जवाब मांगा है. अगर पीसीबी दोषी पाया गया, तो उस पर भारी जुर्माना या अधिकारियों पर प्रतिबंध लग सकता है.
भारत से हार और हाथ मिलाने का विवाद
पाकिस्तान टीम की नाराज़गी की शुरुआत भारत से हार के बाद हुई. भारतीय खिलाड़ियों ने आतंकवादी हमले के बाद फैन्स की भावनाओं को देखते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. इससे पाकिस्तानी खिलाड़ी भड़क गए और पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी का बहिष्कार कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान ने रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर पक्षपात का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप फाइनल में बाहर हुए Neeraj Chopra, सचिन यादव ने भी किया निराश
PCB की मांगे क्या थीं?
मैच से पहले PCB ने मांग की कि रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाया जाए. उनका आरोप था कि पायक्रॉफ्ट ने भारत-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान के खिलाफ पक्षपात किया. इसके साथ PCB चाहता था कि सूर्यकुमार यादव पर जुर्माना लगाया जाए, क्योंकि उनके मुताबिक सूर्यकुमार ने मैच के बाद राजनीतिक टिप्पणी की थी. PCB का साफ कहना था कि जब तक ये दोनों मांगें पूरी नहीं होंगी, पाकिस्तान टीम मैदान पर नहीं उतरेगी.
