Vistaar NEWS

IND vs AFG Match Highlights: सुपर-8 में रोहित बिग्रेड का धमाकेदार आगाज, अफगानिस्तान को 47 रनों से रौंदा

सुपर-8 में रोहित बिग्रेड का धमाकेदार आगाज

IND vs AFG: टी20 विश्व कप 2024 का रोमांच जारी है. गुरुवार को सुपर-8 राउंड में भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से हुआ, जिसे रोहित ब्रिगेड ने 47 रनों से जीत लिया है. अब भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 22 जून को खेलना है. आइए एक नजर भारत-अफगानिस्तान मैच पर डालते हैं.

रोहित बिग्रेड के आगे अफगानिस्तान ढेर

भारत और अफगानिस्तान की टक्कर बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में हुई. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रनस्कोरबोर्ड पर लगा दिए. हालांकि मैच में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी. रोहित शर्मा 8 रन, ऋषभ पंत 20 रन और विराट कोहली 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला. दोनों के बीच 37 गेंदों पर 60 रनों की साझेदारी हुई. सूर्या ने 27 गेंदों पर अर्धशतक. वो 28 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए. जबकि हार्दिक पंड्या ने 24 गेंदों पर 32 रन बनाए.

ये भी पढ़ेंः ‘योग ने रोजगार के नए अवसर पैदा किए…’, Yoga Day पर श्रीनगर में बोले पीएम मोदी

उधर, अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह उमरजई ने सर्वाधिक 26 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका. जबकि भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट झटके. कुलदीप यादव को 2 सफलताएं मिलीं. अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने भी 1-1 विकेट लिया. जवाब में अफगानिस्तान 134 रनों पर ढेर हो गई और मैच गंवा दिया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने धांसू प्रदर्शन किया.

ऐसी थी दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह जजाई, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह ओमरजाई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.

सुपर-8 में भारतीय टीम का शेड्यूल

भारत vs अफगानिस्तान- 20 जून, बारबाडोस ( भारत 47 रनों से जीता)

भारत vs बांग्लादेश- 22 जून, एंटीगुआ

भारत vs ऑस्ट्रेलिया- 24 जून, सेंट लूसिया

सुपर-8 के लिए इन देशों ने किया क्वालीफाई

सुपर-8 टी20 वर्ल्ड कप 2024 का एक महत्वपूर्ण राउंड है. सुपर 8 चरण के लिए दो ग्रुप हैं, ग्रुप 1 और ग्रुप 2. ग्रुप 1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल हैं. जबकि ग्रुप 2 में इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.

Exit mobile version