Vistaar NEWS

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले भारत की बढ़ी चिंता, प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा

Rohit Sharma

रोहित शर्मा

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर हैं. अब सीरीज इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं.

प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए रोहित शर्मा

22 दिसंबर को भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशनके दौरान रोहित शर्मा के बाएं घुटने में चोट लग गई. यह चोट थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट दयानंद गरानी की फेंकी गई गेंद से लगी. चोट के बाद रोहित को काफी दर्द में देखा गया, और फीजियो ने तुरंत आईसपैक लगाया. हालांकि, चोट के बाद रोहित को चलने में थोड़ी परेशानी हो रही थी.

टीम के सूत्रों के अनुसार, रोहित अब ठीक हैं और उनके मेलबर्न टेस्ट तक फिट होने की उम्मीद है. लेकिन यदि वह इस मुकाबले में नहीं खेल पाते हैं, तो जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं.

लगातार खराब फॉर्म में हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा इस सीरीज में अब तक अपने फॉर्म में नजर नहीं आए हैं. उन्होंने तीन टेस्ट पारियों में केवल 19 रन बनाए हैं, और उनका औसत मात्र 6.33 का रहा है. रोहित ने पर्थ टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया था. पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम ने 295 रनों की शानदार जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें: Jaiswal से लेकर Nitish Reddy तक… 2024 में चमके ये 5 युवा भारतीय खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्क्वॉडपैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, म‍िचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, म‍िचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.

Exit mobile version