IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फिलहाल वनडे सीरीज खेली जा रही है. पर्थ वनडे में हार के बाद टीम इंडिया का आगाज निराशाजनक रहा. मेजबानों ने पहले मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच में जीत के साथ सीरीज में वापसी करना चाहेगी. इस मैच के लिए टीम में दो बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर को बाहर बैठाया जा सकता है.
पर्थ में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने अपने खेल से सभी को निराश किया था. पहले टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा और फिर गेंदबाजी में भी धार नजर नहीं आई. लेकिन अब जब सीरीज दाव पर लगी है तो टीम की नजरें वापसी पर होंगी. राणा और सुंदर ने पर्थ में प्रभावित नहीं किया. उनकी जगह अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है. दोनों ही शानदार स्पिनर हैं. वहीं, अक्षर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की ऑप्शन भी देते हैं.
📍Adelaide Oval 🏟️#TeamIndia in the zone ahead of the 2⃣nd #AUSvIND ODI 💪 pic.twitter.com/3hPrAZuRY5
— BCCI (@BCCI) October 22, 2025
यह भी पढ़ें: Women World Cup 2025: वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, ये है समीकरण
दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिध कृष्णा.
