IND vs AUS: आज सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला गया. तीसरे मैच में भारत ने 9 विकेट से जीत के साथ क्लीन स्वीप बचा लिया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 237 रन का टारगेट दिया, जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया.
टीम इंडिया के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रन की पारी खेली. यह उनके करियर 50वां इंटरनेशनल शतक है. वहीं, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रोहित का बखूबी साथ देते हुए 74 रन की पारी खेली. कोहली ने पिछले दो मैचों में खाता भी नहीं खोला था. लेकिन इस मैच में शानदार वापसी की है. रोहित शर्मा को उनकी इस शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी चुना गया.
📸📸
— BCCI (@BCCI) October 25, 2025
A Ro𝙝𝙞𝙩 Sharma special in Sydney ⭐️
Updates ▶ https://t.co/omEdJjQOBf#TeamIndia | #3rdODI | #AUSvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/EA9cGdui7G
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: हर्षित राणा ने आलोचकों को दिया करारा जबाव, सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किए 4 शिकार
भारत की प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिच ओवेन, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन एलिस, एडम जाम्पा.
भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप बचा लिया है. बता दें की भारत ने पर्थ और एडिलेड में हार के बाद सीरीड गवा दी थी.
रोहित शर्मा ने 105 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों के साथ शतक पूरा कर लिया है. यह उनके करियर का 33वां वनडे शतक है.
भारत को जीत के लिए 120 गेंदों में 54 रन की दरकार है.
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच 100 रन की पार्टनरशिप हो गई है.
विराट कोहली ने 56 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर ली है.
भारत ने 27 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गवाकर 165 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (47) और रोहित शर्मा (77) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत ने 20 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गवाकर 117 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (29) और रोहित शर्मा (49) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत ने 14 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गवाकर 91 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (15) और रोहित शर्मा (39) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत को कप्तान गिल के रूप में पहला झटका लग गया है.
सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 237 रनों का टारगेट दिया है. मार्श ने 41 और रेनशॉ ने 56 रन की पारी खेली है. भारत के लिए हर्षित राणा ने 4 विकेट निकाले हैं.
सिडनी वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार वापसी की है. कैरी और रेनशॉ को पेवलियन भेज दिया है.
मैट रेनशॉ ने 49 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर ली है.
ऑस्ट्रेलिया ने 32 ओवर के खेल के बाद 3 विकेट गवाकर 172 रन बना लिए हैं. मैट रेनशॉ (45) और एलेक्स कैरी (21) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
कैरी-रेनशॉ के बीच 48 रन की पार्टनरशिप हो गई है.
ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवर के खेल के बाद 3 विकेट गवाकर 134 रन बना लिए हैं. मैट रेनशॉ (25) और एलेक्स कैरी (2) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
अक्षर पटेल ने भारत को दूसरी सफलता दिला दी है. मार्श 41 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए.
ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गवाकर 87 रन बना लिए हैं. मिचेल मार्श (41) और मैथ्यू शॉर्ट (10) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 13 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गवाकर 77 रन बना लिए हैं. मिचेल मार्श (35) और मैथ्यू शॉर्ट (7) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
हेड के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लग गया है. सिराज ने हेड को 29 रन पर पवेलियन भेज दिया है.
ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गवाकर 67 रन बना लिए हैं. मिचेल मार्श (28) और मैथ्यू शॉर्ट (4) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत की प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिच ओवेन, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन एलिस, एडम जाम्पा.
