IND vs AUS 4th T20: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच खेला गया. क्वींसलैंड में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने 48 रन से आसान जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 168 रन का टारगेट दिया. जिसका पीछा करते हुए मेजबान 119 रन पर ढेर हो गए. अक्षर पटेल को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है. अक्षर ने नाबाद 21 रन की पारी खेली और दो अहम विकेट हासिल किए. अब सीरीज का आखिरी और पांचवा मैच 8 नवंबर को ब्रिसेबेन गावा में खेला जाएगा.
Washington Sundar wraps things up in style 👌
— BCCI (@BCCI) November 6, 2025
A terrific performance from #TeamIndia as they win the 4⃣th T20I by 4⃣8⃣ runs. 👏👏
They now have a 2⃣-1⃣ lead in the #AUSvIND T20I series with 1⃣ match to play. 🙌
Scorecard ▶ https://t.co/OYJNZ57GLX pic.twitter.com/QLh2SRqW9U
भारत की गेंदबाजी रही लाजवाब
इस मैच में भी भारतीय कप्तान फिर टॉस हार गए. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी फीकी नजर आई. क्वींसलैंड के मुश्किल विकेट पर भारतीय बल्लेबाज मुश्किल में नजर आए. शुभमन गिल की 46 और अभिषेक शर्मा की 28 रन की पारियों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 167 रन का टारगेट दिया. मेजबानों के लिए नेथन एलिस और एडम जैन्पा ने 3-3 विकेट हासिल किए.
रनचेज में ऑस्ट्रेलिया को कप्तान मिचेल मार्श और मैथ्यू शॉर्ट ने शानदार शुरुआत दिलाई. लेकिन ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके. ऑस्ट्रेलिया के लगातार विकेट गिरते रहे और मार्श की 30 रन की पारी के साथ टीम 119 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए सबसे ज्यादा वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट हासिल किए. वहीं, अक्षर पटेल और शिवम दूबे ने 2-2 शिकार किए.
यह भी पढ़ें: WPL मेगा ऑक्शन से पहले टीमों की बड़ी छंटनी! दीप्ति-मेग लैनिंग जैसे कई बड़े नाम हो सकते हैं बाहर
भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमराह
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा
भारतीय टीम ने चौथे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.
भारत को जीत के लिए 2 विकेट की दरकार है. ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट गवाकर 118 रन बना लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गवाकर 15 ओवर के खेल के बाद 114 रन बना लिए हैं. मार्कस स्टॉइनिस (16) और बेन ड्वार्शिस (3) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गवाकर 15 ओवर के खेल के बाद 103 रन बना लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 95-5 (14 ओवर)
मेजबानों को जीत के लिए 36 गेंद में 69 रनों की जरूरत
भारत ने 8 विकेट गवाकर 167 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने 46 और अभिषेक शर्मा ने 28 रन की पारी खेली है.
भारत ने 19 ओवर के खेल के बाद 7 विकेट गवाकर 153 रन बना लिए हैं. अक्षर पटेल (8) और अर्शदीप सिंह (0) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत ने 16 ओवर के खेल के बाद 4 विकेट गवाकर 108 रन बना लिए हैं. जितेश शर्मा (3) और तिलक वर्मा (5) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत ने 13 ओवर के खेल के बाद 2 विकेट गवाकर 108 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव (16) और शुभमन गिल (37) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत ने 12 ओवर के खेल के बाद 2 विकेट गवाकर 90 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव (1) और शुभमन गिल (35) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत ने 10 ओवर के खेल के बाद बिना कोई विकेट गवाए 76 रन बना लिए हैं. शिवम दूबे (11) और शुभमन गिल (34) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पावरप्ले में भारत ने भारत ने 6 ओवर के खेल के बाद बिना कोई विकेट गवाए 49 रन बना लिए हैं. अभिषेक शर्मा (22) और शुभमन गिल (26) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत ने 4 ओवर के खेल के बाद बिना कोई विकेट गवाए 31 रन बना लिए हैं. अभिषेक शर्मा (12) और शुभमन गिल (18) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत ने 2 ओवर के खेल के बाद बिना कोई विकेट गवाए 13 रन बना लिए हैं. अभिषेक शर्मा (10) और शुभमन गिल (2) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा
भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमराह
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मेजबानों ने इस मैच के लिए टीम में 4 बदलाव किए हैं. एडम जैम्पा और ग्लैन मैक्सबेल की टीम में वापसी हुई है.
