Vistaar NEWS

IND vs AUS 5th T20: बारिश के चलते रद्द हुआ गाबा टी20, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

IND vs AUS 5th T20 LIVE

शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा

IND vs AUS 5th T20: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला गया. लेकिन बारिश के चलते मैच किसी नतीजे क नहीं पहुंच सका और 5 ओवर के खेल के बाद रद्द हो गया है. भारत ने 2-1 से टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है. इसके साथ ही भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा भी खत्म हो गया है. वनडे सीरीज में मिली हार का बदला भी टीम में टी20 में जीत के साथ पूरा कर लिया है.

युवा ओपनर अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है. अभिषेक ने 40 के औसत से 163 रन बनाए हैं. आज गाबा टी20 में केवल 4.5 ओवर का खेल हो सका. अभिषेक ने 23 और शुभमन गिल 29 रन की पारी खेली. इसके बाद लगातार बारिश होती रही और मैच रद्द हो गया. इससे पहले सीरीज का पहला मैच भी बारिश के चलते बेनतीजा रहा था.

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant: साउथ अफ्रीका टेस्ट से पहले भारत को झटका, अनऑफिशियल मुकाबले में ऋषभ पंत रिटायर्ड हर्ट, खेलने पर बना सस्पेंस

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमराह

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा

किशन डंडौतिया

गाबा में बारिश के चलते आखिरी मैच का खेल रुक गया है. भारत ने 4.5 ओवर के खेल के बाद बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए हैं.

किशन डंडौतिया

भारत ने 4 ओवर के खेल के बाद बिना विकेट गवाए 47 रन बना लिए हैं. अभिषेक शर्मा (20) और शुभमन गिल (27) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

अभिषेक शर्मा को दो जीवनदान मिल गए हैं. पहले मैक्सवेल और अब ड्वार्शिस ने उनके दो कैच लपका दिए हैं.

किशन डंडौतिया

भारत ने 2 ओवर के खेल के बाद बिना विकेट गवाए 19 रन बना लिए हैं. अभिषेक शर्मा (9) और शुभमन गिल (10) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

भारतीय टीम में आखिरी मैच के लिए एक बदलाव हुआ है. तिलक वर्मा की जगह रिंकू सिंह की टीम में एंट्री हुई है.

किशन डंडौतिया

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमराह

किशन डंडौतिया

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा

किशन डंडौतिया

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. आखिरी मैच के लिए मेजबानों ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

Exit mobile version