IND vs AUS: गाबा में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच का नतीजा कुछ भी हो, लेकिन चौथे दिन का खेल लंबे समय तक याद रखा जाएगा. जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने मुश्किल हालात में भारतीय टीम को फॉलोऑन बचाने में अहम भूमिका निभाई और मैच को लगभग ड्रॉ की स्थिति तक पहुंचा दिया.
बुमराह-आकाशदीप ने बचाया फॉलोऑन
चौथे दिन भारतीय टीम मुश्किल में फंसी हुई थी. नौवां विकेट 213 के स्कोर पर गिरने के बाद टीम को फॉलोऑन से बचने के लिए 33 रनों की जरूरत थी. क्रीज पर जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप मौजूद थे. ऑस्ट्रेलिया पूरी तैयारी में थी कि भारत को फॉलोऑन पर मजबूर किया जाए और मैच पर पकड़ बनाई जाए. लेकिन बुमराह और आकाश दीप की जोड़ी ने धैर्य और आत्मविश्वास का प्रदर्शन करते हुए धीरे-धीरे रन जोड़े.
भारतीय टीम के फॉलोऑन बचाने का अहम पल तब आया जब आकाश दीप ने पैट कमिंस की गेंद पर चौका जड़ दिया. यह चौका न केवल भारतीय डगआउट में बल्कि फैंस के दिलों में भी खुशी की लहर दौड़ाने के लिए काफी था. इसके बाद, आकाश दीप ने इसी ओवर में एक शानदार छक्का लगाया, जिसने मैच में रोमांच को और बढ़ा दिया.
फॉलोऑन बचाने के बाद खराब रोशनी के कारण अंपायरों ने खेल रोक दिया और चौथे दिन का खेल समाप्त कर दिया. फॉलोऑन बचाने के बाद भारतीय खिलाड़ियों और ड्रेसिंग रूम में जो खुशी देखने को मिली, वह किसी जीत से कम नहीं थी. बुमराह और आकाश दीप ने न केवल फॉलोऑन बचाया, बल्कि टीम को आत्मविश्वास भी दिया.
ड्रॉ की ओर गाबा
गाबा टेस्ट चौथे दिन के खेल के बाद ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है. भारत ने फॉलोऑन बचा लिया है और 193 रन से पीछे है. भारत को फॉलोऑन ना मिलने के कारण अब ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करनी होगी और केवल एक दिन का खेल बचा है.