Vistaar NEWS

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में भारत मुश्किल में, 128 रनों पर गंवा दिए 5 विकेट

Indian Cricket Team

भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs AUS: एड‍िलेड में टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने दूसरी पारी में खराब शुरुआत की है. भारत ने 5 विकेट गवाकर 128 रन बना लिए हैं. पंत (28) और रेड्डी (15) बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत अभी 29 रन से पीछे है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए हैं. ट्रेविस हेड ने पहली पारी में 141 गेंदों में 140 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने 152 रन की बढ़त बनाई थी.

भारत की हुई खराब हालत

भारत की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही. यशस्वी जायसवाल (24), केएल राहुल (7), शुभमन गिल (28), विराट कोहली (11), रोहित शर्मा (6) रन बनाकर आउट हो गए. भारत को दूसरी पारी के लिए बढ़त भी बनानी थी, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. स्टार्क ने 1, कमिंस और बोलेंड ने दो-दो विकेट निकाले.

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी

ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा (12), नाथन मैकस्वीनी (39), मार्नस लाबुशेन (64), स्टीवन स्मिथ (2), ट्रैविस हेड (140), मिशेल मार्श (9), एलेक्स कैरी (15), पैट कमिंस (12) रन ने बनाए. भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट बुमराह ने निकाले. सिराज ने 2 और रेड्डी-अश्विन ने एक-एक विकेट निकाले.

एडिलेड टेस्ट में भारत में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 180 रन बनाए. युवा नीतीश रेड्डी 42 रनों की पारी के साथ टॉप स्कोरर रहे. मिशेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 6 विरेट झटके.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में जसप्रीत बुमराह ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, 21वीं सदी में पहली बार हुआ ऐसा

Exit mobile version