IND vs AUS: ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले दिन बारिश के कारण 13 ओवरों का खेल हो सका था और उसके बाद दूसरे दिन का खेल जारी है. दूसरे दिन की शुरुआत में भारत ने पहले सत्र में तीन विकेट लेकर मैच पर पकड़ बना ली थी. लेकिन एक बार फिर से ट्रेविड हेड भारत के लिए सिरदर्द साबित हुए और गाबा में शानदार शतक जड़ा. वहीं उनके साथ स्टीव स्मिथ ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी और अपना 33वां शतक जड़ने के बाद बुमराह का शिकार बने. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन बना दिए हैं.
हेड ने जड़ा सीरीज का दूसरा शतक
दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने मैक्सविनी और उस्मान ख्वाजा को पवेलियन की राह दिखाकर भारत की वापसी कराई. इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने लाबुशेन को वापस भेजकर मेजबानों को तीसरा झटका दिया. लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती गई, हेड और स्मिथ रन बनाते गए. खासकर, हेड ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और अपना शतक पूरा किया.
पढ़ें गाबा टेस्ट के पल-पल का अपडेट विस्तार न्यूज पर…
ये भी पढ़ें: Rahul Dravid के बेटे ने किया कमाल, विजय मर्चेंट ट्रॉफी में जड़ा शानदार शतक
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 405- 7 और खेल का दूसरा दिन है. पहले दिन केवल 13 ओवर का खेल हो सका था.
ऑस्ट्रेलिया ने इस सीजन में पहली बार 400 रनों के आंकड़े को पार किया है.
सिराज को कमिंस के रुप में इस मैच में पहला विकेट मिला है.
बुमराह का पंजा
बुमराह ने हेड को 152 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजकर अपने 5 विकेट हॉल को पूरा किया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अब 330-6 है.
मिच मार्श आउट
बुमराह ने मिच मार्श (5) को कोहली के हाथों कैच कराकर एक और विकेट अपने नाम किया.
स्मिथ को बुमराह ने किया आउट
हेड और स्मिथ की बल्लेबाजी किस तरह की रही, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहले सत्र के बाद भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसना पड़ा. हालांकि, बुमराह स्मिथ (101) को पवेलियन भेजकर इस साझेदारी को तोड़ा है.
स्टीव स्मिथ का 33वां शतक
वहीं अब तक सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए, स्टीव स्मिथ ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की और अपना 33वां शतक जड़ा. ये भारत के खिलाफ उनका 10वां शतक है. लंबे समय से स्मिथ का बल्ला खामोश रहा था लेकिन इस बल्लेबाज ने गाबा के मैदान पर वापसी करते हुए शानदार शतक बनाया.