Vistaar NEWS

IND vs AUS: मेलबर्न में पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 311-6, बुमराह ने 3 विकेट झटककर कराई टीम इंडिया की वापसी

Indian Cricket Team

भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथे टेस्ट मेलबॉर्न में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की फैसला किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन के खेल के बाद 6 विकेट गवाकर 311 रन बना लिए हैं. स्टीवन स्मिथ (68) और कप्तान पैट कमिंस (8) पहले दिन के खेल के बाद नाबाद हैं.

ऑस्ट्रेलिया के पहले दिन के बड़े स्कोर में शुरु के चार बल्लेबाजों ने अहन रोल निभाया. कंगारू टीम के पहले चार बल्लेबाजों ने फिफ्टी जड़ी, उस्मान ख्वाजा (57), सैम कोनस्टास (60), मार्नस लाबुशेन (72) और स्टीवन स्मिथ 68 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय टीम के लिए इस सीरीज में सिरदर्द बने ट्रविस हेड (0), इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए.

टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने निकाले. बुमराह ने हेड, ख्वाजा और मार्श के अहम तीन विकेट निकाले. सुंदर, आकाश दीप और जडेजा को 1-1 विकेट मिले. मोहम्मद सिराज कोई विकेट नहीं विकेल पाए.

कोनस्टास और कोहली में हुई गरमा-गरमी

पहले दिन के पहले ही सेशन में दोनों टीमों के बीच टकरार शुरु हो गई. 10वें ओवर के बाद कोहली और कोनस्टास पिच पर एक-दूसरे से टकरा गए. दोनों के बीच इसी बात पर बहस हुई और अंपायर को मामला शांत कराने के लिए बीच में आना पड़ा.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न में विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच हुई गरमा-गरमी, रिव्यू करेगी ICC

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत:यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

Exit mobile version