IND vs AUS: पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की शुरुआत खराब रही है. ऑस्ट्रेलिया के 67 रन पर 7 विकेट गिर चुके हैं. एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क अभी क्रीज पर मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहली पारी में 150 रन पर ही रोक दिया था. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत सही नहीं रही.
🔥🔥
Boom boom Bumrah!
Back to back wickets for the Skipper 🫡🫡
Usman Khawaja and Steve Smith depart!
Live – https://t.co/gTqS3UPruo…… #AUSvIND pic.twitter.com/Y1qtGQlCWB
— BCCI (@BCCI) November 22, 2024
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पिलर स्टीवन स्मिथ बिना खाता खोले, बुमराह की बॉल पर एलबीडब्ल्यू हो गए. ओपनर उस्मान ख्वाजा 8 रन, नाथन मैकस्वीनी 0 रन, मिचेल मार्श 6 रन, ट्रेविस हेड़ और ट्रैविस हेड ने 10 रन बनाए. भारतीय टीम के कप्तान बुमराह ने 3 विकेट झटकर वापसी करवाई. डेब्यू मैच में हर्षित राणा ने ट्रैविस हेड को बोल्ड कर दिया. सिराज ने मिचेल मार्श को स्लिप में कैच आउट करा दिया.
भारत की पहली पारी
भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही युवा यशस्वी जयसवाल और देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले ही लौट गए. कोहली 5, जुरेल 11, सुंदर 4, बुमराह ने 8 और राणा ने 7 रन बनाए. केएल राहुल ने पंत के साथ साझेदारी करके 3 चौकों से साथ 26 रन बनाए. पंत ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. इस पारी में पंत ने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने 3, हेजलबुड ने 4, कमिंस ने 2 और मार्श ने 2 विकेट झटके.
दोनों टीमों की पलेइंग-11
भारत: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा (सी), मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 150 रनों पर सिमटी, कंगारुओं के आगे पंत-रेड्डी ही टिक पाए