Vistaar NEWS

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव, सुंदर की हो सकती है एंट्री, देखें संभावित प्लेइंग-11

BCCI

वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबॉर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा. तीन मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है. भारतीय टीम चौथे टेस्ट में प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकती है. अगर मेलबॉर्न की पिच स्पिन फ्रेंडली रहती है को एक स्पिनर को टीम में लाया जा सकता है. वहीं भारत के बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

बैटिंग ऑर्डर में हो सकता है बदलाव

मेलबॉर्न टेस्ट में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार कप्तान रोहित शर्मा की टॉप ऑर्डर में वापसी हो सकती है. रोहित पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं थे, जाब राहुल ने ओपनिंग की थी. इसके बाद अगले दो टेस्ट में रोहित ने 6 नंबर पर बल्लेबाजी की और उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.

रोहित-जायसवाल की जोड़ी ओपनिंग करते हुए नजर आ सकती है. केएल राहुल को नंबर तीन पर उतारा जा सकता है. राहुल अब तक इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी की रीड साबित हुए हैं. वे भारत के लिए इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. विराट कोहली हमेशा की तरह नंबर चार पर, पंत पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि शुभमन गिल को चौथे टेस्ट से हटाया जा सकता है. गिल की जगह राहुल बल्लेबाजी करेंगे. हालांकि टीम अगर गिल को ड्रोप करती है तो ये फैसला गलत साबित हो सकता है.

मेलबॉर्न की पिच स्पिन फ्रेंडली होती है तो टीम में वाशिंगटन सुंदर की वापसी हो सकती है. सुंदर पर्थ टेस्ट का हिस्सा थे. अब जडेजा का साथ देने के लिए दोबारा से टीम में शामिल हो सकते हैं. सुंदर के लिए जगह बनाने के लिए ऑल राउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को बाहर किया जा सकता है.

ऑस्ट्रेलिया में हुए दो बदलाव

बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. गाबा टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया में दो बदलाव हुए हैं. युवा सैम कोंस्टास को नाथन मैकस्वीनी और स्कॉट बोलैंड को जोश हेजलवुड की जगह टीम में शामिल किया गया है. कैनबेरा में खेले प्रेक्टिस मैच में सैम कोंस्टास ने शानदार शतक जड़ा था. जोश हेजलवुड गाबा टेस्ट में चोटिल हो गए थे और सीरीज से बाहर हो गए.

गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर चोट के बादल छाए रहे. टीम के अहम बल्लेबाज ट्रेविस हेड को हेमस्ट्रिंग में इंजरी हो गई थी. जिससे उनके चौथे टेस्ट में शामिल होने को लेकर कई सवाल खड़े हो गए थे. लेकिन अब हेड ने फिटनिस टेस्ट पास कर लिया है और बॉक्सिंग डे टेस्ट में शामिल होने को लेकर कोई संशय नहीं है.

यह भी पढ़ें: इस भारतीय क्रिकेटर के पिता को 7 साल की जेल, जानें किस मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल/ शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर/ नीतीश कुमार रेड्डी , मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड

Exit mobile version