Vistaar NEWS

IND vs AUS: बुमराह की चोट ने बढ़ाई भारत की परेशानी, फिर मैदान पर दिखा ‘कप्तान’ कोहली का जलवा

Jasprit Bumrah and Virat Kohli

जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट का दूसरा दिन भारतीय टीम के लिए कई उतार-चढ़ाव भरा रहा. पहले दिन 185 रनों पर सिमटने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुरुआती झटके दिए. भारत ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जमने का कोई मौका नहीं दिया.

दूसरे दिन के खेल में बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से लाबुशेन को महज 2 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. उनके साथ सिराज ने भी कमाल किया और सलामी बल्लेबाज कोंस्टास को आउट कर दिया. सिराज ने इसके बाद खतरनाक बल्लेबाज हेड को 4 रन पर चलता किया. इस दौरान स्मिथ ने थोड़ी चुनौती दी, लेकिन कृष्णा की गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हो गए.

बुमराह की चोट से बढ़ी परेशानी

दूसरे सेशन की शुरुआत में उम्मीद थी कि जसप्रीत बुमराह अपनी लय बरकरार रखेंगे, लेकिन उन्होंने सिर्फ एक ओवर फेंका और कमर में दर्द की शिकायत की. इसके बाद वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए. 30 मिनट तक मैदान से बाहर रहने के बाद बुमराह स्टेडियम भी छोड़कर मेडिकल स्टाफ के साथ स्कैन के लिए रवाना हो गए. उनकी यह स्थिति टीम इंडिया और फैंस के लिए चिंता का विषय बन गई है. सोशल मीडिया पर बुमराह के स्टेडियम से बाहर जाते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

कोहली के हाथों में कप्तानी

बुमराह के मैदान छोड़ने के बाद भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में आ गई. रोहित शर्मा के इस टेस्ट में खेलने से पहले ही बाहर होने के कारण बुमराह कप्तानी कर रहे थे. लेकिन उनके बाहर होने के बाद फैंस को विराट कोहली के कप्तानी के पुराने दिनों की याद आ गई. कोहली ने मैदान पर टीम का उत्साह बढ़ाते हुए नेतृत्व किया.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में गिरे 6 विकेट, 145 रनों की बनाई बढ़त, पंत ने जड़ी शानदार फिफ्टी

नजरें बुमराह की रिपोर्ट पर

भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह से जल्द वापसी की उम्मीद है, क्योंकि उनकी मौजूदगी टीम की गेंदबाजी आक्रमण के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. स्कैन रिपोर्ट आने के बाद ही बुमराह की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. इस बीच, भारतीय टीम कोहली की कप्तानी में बढ़त बनाने की कोशिश में लगी हुई है.

Exit mobile version